बरही. बरही-गया रोड में भारतीय स्टेट बैंक के सामने ओम मोबाइल दुकान के संचालक सिकंदर कुमार रविवार सुबह सात बजे से लपता हैं. खोजबीन के बाद भतीजा विनय कुमार ने बरही थाना में आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार, सिकंदर कुमार (पिता पुनमा कुम्हार), सिंघरावा, थाना चौपारण के रहने वाले हैं. वे रोज की तरह रविवार सुबह लगभग सात बजे अपनी मोबाइल दुकान खोलने घर से बाइक से निकले थे, पर वे दुकान में नहीं हैं. दुकान बंद व बाइक दुकान के बाहर खड़ी मिली है. सिकंदर का मोबाइल फोन स्विच ऑफ बता रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें