इचाक. बाजार में शुक्रवार को अज्ञात चोर एक महिला का प्लास्टिक बैग काटकर उसमें रखे आठ हजार रुपये और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिये. पीड़िता नीतू कुमारी (पति गौतम कुमार मेहता) ग्राम असीया की रहने वाली है. उसने इचाक डाकघर से आठ हजार रुपये निकाला था. डाकघर से निकलने के बाद जब वह बाजार की ओर बढ़ी, तभी किसी ने उसका प्लास्टिक बैग काट दिया. बैग में नकदी के साथ-साथ बैंक ऑफ इंडिया (मांगुरा शाखा) का पासबुक, नीतू कुमारी, उनके पति और बेटी का आधार कार्ड तथा श्रम कार्ड था. घटना की जानकारी महिला को उस समय हुई, जब वह घर लौट रही थी. दस्तावेज और रुपये गायब देख वह घबरा गयी और स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी.
संबंधित खबर
और खबरें