हजारीबाग: जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) की कार्यशैली से अधिकांश शिक्षक संगठनों ने नाराजगी जतायी है. कुछ शिक्षक संगठन उपायुक्त नैंसी सहाय से मिलकर डीएसइ की कार्यशैली पर शिकायत की है. वहीं, कुछ शिक्षक संगठन उपायुक्त से शिकायत करने का मन बनाया है. अधिकांश शिक्षक संगठनों का मानना है कि डीएसइ एक हजार से अधिक प्रारंभिक (कक्षा एक से आठवीं) स्कूलों में शिक्षकों के सरप्लस करने, लगभग आठ सौ से अधिक शिक्षकों को प्रोन्नति देने एवं शिक्षकों से जुड़े सभी जरूरी कामों में भेदभाव कर रहे हैं. डीएसइ कार्यालय में बगैर पैसे दिये कोई काम नहीं हो रहा है. डीएसइ कार्यालय में कथित भ्रष्टाचार को लेकर एक महीने पहले बीते 19 अगस्त को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने समाहरणालय समझ जोरदार प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन दिन भर चला. इसमें कई राजनीतिक दल के नेता शामिल हुए थे.
संबंधित खबर
और खबरें