सांसद और विधायक ने किया योजनाओं का शिलान्यास

हजारीबाग स्टेडियम के सामने एनएच-33 स्थित बाजार हाट में 1.09 करोड़ की लागत से शेड, बोरिंग, वेबर ब्लॉक, हाई मास्ट लाइट, शौचालय और नाली निर्माण जैसी आधारभूत सुविधाओं का शिलान्यास किया गया.

By PRAVEEN | May 2, 2025 10:22 PM
an image

हजारीबाग. हजारीबाग स्टेडियम के सामने एनएच-33 स्थित बाजार हाट में 1.09 करोड़ की लागत से शेड, बोरिंग, वेबर ब्लॉक, हाई मास्ट लाइट, शौचालय और नाली निर्माण जैसी आधारभूत सुविधाओं का शिलान्यास किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बेस में 82 लाख, उर्दू प्राथमिक विद्यालय पसई में 26 लाख, बानादाग प्राथमिक विद्यालय में 1.27 करोड़ और टोला कृष्णानगर, मसरतु के विद्यालय में 1.67 करोड़ की लागत से विभिन्न उन्नयन कार्यों का शिलान्यास किया गया. इन योजनाओं के तहत विद्यालयों में चारदीवारी, शौचालय, फ्लोर टाइल्स, मरम्मत और अन्य आवश्यक निर्माण कार्य किये जायेंगे. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-अभीम) के अंतर्गत कटकमदाग प्रखंड के ग्राम सिरसी में 55 लाख की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र का लोकार्पण किया गया. कटकमदाग प्रखंड के ग्राम लुटा में पीपल चौक से गोंदा डेम होते हुए बानादाग एनएच-100 तक जाने वाली सड़क परियोजना का शिलान्यास भी किया गया. डीपीएस ऑटोमोबाइल के उद्घाटन समारोह में सांसद मनीष जायसवाल और विधायक श्री प्रदीप प्रसाद ने संयुक्त रूप से भाग लिया़ विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि हमारा उद्देश्य हजारीबाग को एक आधुनिक, समृद्ध और सशक्त विधानसभा क्षेत्र बनाना है और शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे को मजबूत करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस अवसर पर कटकमदाग जिला परिषद सदस्य जीतन राम, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी, भाजपा नेता इंद्रनारायण कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष अरुण राणा, मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उप प्रमुख विमल गुप्ता, रामअवतार शर्मा, बिरजू राम, राजू प्रसाद, शशि ठाकुर, अमृत पासवान, अजय साहू, किशोरी राणा, विजय साहू, पूर्व प्रमुख अशोक यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version