मेरा सुहाग उजड़ा है प्रशासन अपराधियों को पकड़कर इंसाफ दिलायें

मृतक प्रदीप प्रसाद की पत्नी पूनम देवी जाम स्थल पर बार-बार पुलिस और जिला से आये अधिकारियों से मांग कर रही थी कि मेरा सुहाग उजड़ा है. पुलिस अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करे.

By VIKASH NATH | July 15, 2025 8:42 PM
feature

मामला मोबाइल छिनतई के दौरान युवक पर जानलेवा हमला का 15हैज15में- सड़क जाम करते मुहल्ले के लोग 15हैज16में- सड़क जाम में मृतक के परिजन व अन्य हजारीबाग. मृतक प्रदीप प्रसाद की पत्नी पूनम देवी जाम स्थल पर बार-बार पुलिस और जिला से आये अधिकारियों से मांग कर रही थी कि मेरा सुहाग उजड़ा है. पुलिस अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करे. अपराधियों को फांसी की सजा दे. तभी मेरे पति की आत्मा को शांति मिलेगी. मृतक की पत्नी ने कहा कि पुलिस को मोबाइल संबंधी सभी जानकारी छह जुलाई को ही उपलब्ध करा दी गयी थी. पुलिस अब तक न ही अब मोबाइल को जब्त कर पायी और न ही अपराधियों तक पहुंच पायी है. नौ दिन बीत गये हैं. पुलिस सिर्फ हमलोगों को आश्वासन दे रही है. पुलिस की मंशा ठीक नहीं है. इस दौरान जाम स्थल पर काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. महिलाएं मृतक की पत्नी को लगातार ढ़ाढस बंधा रही थी. इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में आक्रोश है. हजारों की संख्या में इस घटना को लेकर लोग सड़क पर उतर गये थे. प्रदर्शनकारियों के सामने जिला प्रशासन अपने आप को बेबस महसूस कर रहे थे. लगातार हो रही है छिनतई की घटना शहरवासियों ने कहा कि कोर्रा, जबरा, बाबूगांव, देवांगना चौक, लाखे, आनंदपुरी, मटवारी में छिनतई की घटना लगातार घट रही है. लोगों ने बताया कि एक माह पहले जबरा रोड में एक लॉज के युवक पर इसी तरह का हमला अपराधियों ने किया था. उस दौरान भी अपराधियों ने युवक से मोबाइल व पैसे की लूटपाट की थी. एक सप्ताह पूर्व जबरा भुइयां टोली के एक युवक पर भी इसी तरह का हमला किया गया था. इसके अलावा महिलाओं के चेन व सोने के आभूषण छीनने की घटना आम हो गयी है. बाइकर तेज रफ्तार में आते हैं और महिलाओं के गले से चैन छिन लेते हैं और घायल कर देते हैं. प्रदर्शनकारियों का क्या थी मांग जामकर्ताओं की मांग थी कि अपराधियों को जल्द पुलिस पकड़ कर न्याय के कटघरे में लाये और दोषियों को फांसी दिलाये. कोर्रा, जबरा, मटवारी, बाबूगांव, देवांगना क्षेत्र में विभिन्न जिलों के छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं. छात्र रात में भी पढ़ाई कर अपने लॉज और हॉस्टल लौट रहे हैं. क्षेत्र में इस तरह की घटना से छात्रों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. नगर निगम सभी बिजली के पोलों पर स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरा लगाये, जिससे आम आदमी सुरक्षित महसूस करे. आपराधिक घटना होने पर अपराधियों तक पहुंचने में पुलिस को मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version