30 जून के बाद 3.40 लाख राशन कार्ड धारकों का नाम कटेगा

हजारीबाग जिले में 3,40,708 राशन कार्ड उपभोक्ताओं ने अब तक अपना केवाइसी नहीं कराया है.

By PRAVEEN | May 29, 2025 9:11 PM
feature

हजारीबाग. हजारीबाग जिले में 3,40,708 राशन कार्ड उपभोक्ताओं ने अब तक अपना केवाइसी नहीं कराया है. 30 जून के बाद ऐसे उपभोक्ताओं का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जायेगा. इसमें एनएएफएस से 2,99,743 और मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना से 40,965 लोग शामिल हैं. केवाइसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं को उनके हिस्से का राशन नहीं मिलेगा. राज्य सरकार ने कई बार राशन कार्ड के केवाइसी की तिथि बढ़ायी है. इसके बावजूद राशन कार्डधारियों ने केवाइसी नहीं कराया. हजारीबाग जिले में 3,61,649 राशन कार्डधारी हैं. 15,78,133 लोग इस राशन कार्ड से लाभान्वित हो रहे हैं. 29 मई तक हजारीबाग जिले में 12,37,425 राशन कार्ड सदस्यों ने केवाइसी कराया है.

प्रखंडवार लंबित केवाइसी की संख्या

बरही में 26,972, बड़कागांव में 21,921, बरकट्ठा में 29,108, विष्णुगढ़ में 37,783, चलकुशा में 11,490, चौपारण में 37,343, चुरचू में 9,378, डाड़ी में 11,628, दारू में 9,166, हजारीबाग सदर में 22,280, हजारीबाग नगर निगम में 16,260, इचाक में 22,588, कटकमदाग में 15,188, कटकमसांडी में 24,277, केरेडारी में 15,790, पदमा में 12,433, टाटीझरिया में 11,103.

छह माह में 10,000 यूनिट काटे गये

राशन कार्डधारियों की परेशानी

हजारीबाग जिले में कई राशन कार्डधारी ऐसे हैं जिनके परिवार के सदस्यों का नाम राशन कार्ड में अब तक नहीं जुड़ा है. एक साल से अधिक समय से ऑनलाइन आवेदन देने के बावजूद कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि केवाइसी के लिए पंचायत स्तर पर सर्वे कराया जा रहा है. जिनका केवाइसी अब तक नहीं हुआ है, वे 30 जून तक अवश्य क लें. कार्डधारी घर बैठे मेरा ई-केवाइसी ऐप डाउनलोड करके केवाइसी कर सकते हैं. रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी के बाद केवाइसी पूरा हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version