झील सुंदरीकरण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : नगर आयुक्त

हजारीबाग झील के सुंदरीकरण कार्य का नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. उन्होंने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया है.

By PRAVEEN | May 23, 2025 8:49 PM
feature

हजारीबाग. हजारीबाग झील के सुंदरीकरण कार्य का नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को निरीक्षण किया. उन्होंने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया है. सुंदरीकरण कार्य में अनियमितता की शिकायत मिलने पर नगर आयुक्त अपनी इंजीनियरिंग टीम के साथ झील परिसर पहुंचे थे. उन्होंने कहा है कि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने पर राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा. हजारीबाग झील शहर के लिए हृदय स्थली है. इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. झील का सुंदरीकरण कार्य करीब 14 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है. सुंदरीकरण का कार्य आदर्श कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है. नगर आयुक्त ने संवेदक को प्राक्कलन के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया है. साथ ही निगम के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता को इसकी नियमित निगरानी करने को कहा है. इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार, अनिल पांडेय, कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार सिंह, सहायक अभियंता आनंद भूषण समेत कई लोग शामिल थे.

निर्दोषों पर कार्रवाई का आरोप, अधिकारियों को लिखा पत्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version