बरकट्ठा. बरकट्ठा बाजार रोड स्थित एक नर्सिंग होम में प्रसव के लिए आयी महिला के नवजात बच्चे की मौत हो गयी. इस संबंध में केवालु चेचकप्पी गांव निवासी खागो साव ने बरकट्ठा थाना में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि मेरी बहू अंजू देवी 14 अप्रैल को डिलीवरी के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र गोरहर गयी थी. गोरहर में प्रसव नहीं होने पर एएनएम ने उसे बरकट्ठा बाजार रोड स्थित नाजनीन खातून के नर्सिंग होम भेज दिया था. खागो साव ने आरोप लगाया कि बहू के प्रसव कराने के दौरान गलत ऑपरेशन के पश्चात उसके गर्भ से पल रहे शिशु का मृत अवस्था में जन्म हुआ. खागो साव ने नर्सिंग होम संचालिका नाजनीन खातून पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका न तो नर्सिंग होम और न ही किसी डॉक्टर का लाइसेंस है. नाजनीन खातून पूर्व में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग नामों से अवैध नर्सिंग होम संचालित करती आ रही हैं. बरकट्ठा थाना पुलिस ने आवेदन के आधार पर नर्सिंग होम संचालिका नाजनीन खातून को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ रत्ना रानी कुंज ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र गोरहर से एएनएम ने महिला को सदर अस्पताल हजारीबाग के लिए भेजा था. परिजन उसे निजी नर्सिंग होम में ले गये, जहां नहीं ले जाना चाहिए था. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से अपील किया कि किसी भी मामले में झोलाछाप डॉक्टर और दलाल के चक्कर में न फंसे.
संबंधित खबर
और खबरें