प्रसव के दौरान नवजात की मौत, नर्सिंग होम संचालिका हिरासत में

बरकट्ठा बाजार रोड स्थित एक नर्सिंग होम में प्रसव के लिए आयी महिला के नवजात बच्चे की मौत हो गयी. इस संबंध में केवालु चेचकप्पी गांव निवासी खागो साव ने बरकट्ठा थाना में शिकायत दर्ज करायी है.

By PRAVEEN | May 15, 2025 9:50 PM
an image

बरकट्ठा. बरकट्ठा बाजार रोड स्थित एक नर्सिंग होम में प्रसव के लिए आयी महिला के नवजात बच्चे की मौत हो गयी. इस संबंध में केवालु चेचकप्पी गांव निवासी खागो साव ने बरकट्ठा थाना में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि मेरी बहू अंजू देवी 14 अप्रैल को डिलीवरी के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र गोरहर गयी थी. गोरहर में प्रसव नहीं होने पर एएनएम ने उसे बरकट्ठा बाजार रोड स्थित नाजनीन खातून के नर्सिंग होम भेज दिया था. खागो साव ने आरोप लगाया कि बहू के प्रसव कराने के दौरान गलत ऑपरेशन के पश्चात उसके गर्भ से पल रहे शिशु का मृत अवस्था में जन्म हुआ. खागो साव ने नर्सिंग होम संचालिका नाजनीन खातून पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका न तो नर्सिंग होम और न ही किसी डॉक्टर का लाइसेंस है. नाजनीन खातून पूर्व में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग नामों से अवैध नर्सिंग होम संचालित करती आ रही हैं. बरकट्ठा थाना पुलिस ने आवेदन के आधार पर नर्सिंग होम संचालिका नाजनीन खातून को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ रत्ना रानी कुंज ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र गोरहर से एएनएम ने महिला को सदर अस्पताल हजारीबाग के लिए भेजा था. परिजन उसे निजी नर्सिंग होम में ले गये, जहां नहीं ले जाना चाहिए था. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से अपील किया कि किसी भी मामले में झोलाछाप डॉक्टर और दलाल के चक्कर में न फंसे.

दवा दुकान से नकद और दवा की चोरी

हजारीबाग. लोहसिंघना थाना क्षेत्र के मेन रोड सदर अस्पताल के सामने स्थित डॉ ए सरकार फार्मा दवा दुकान में 14 मई की रात चोरी की घटना हुई. चोर दुकान से नकद व दवा चुरा ले गये. इस संबंध में दुकान संचालक उज्ज्वल सरकार ने लोहसिंघना थाना में आवेदन दिया है. श्री सरकार ने बताया कि रोज की तरह बुधवार रात नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गये. गुरुवार की सुबह जब दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान की शटर का ताला टूटा हुआ था. जांच करने पर पता चला कि एक लाख 10 हजार रुपये की दवा और गल्ले में रखा 40 हजार रुपये नकद गायब था़ इधर, थाना प्रभारी पन्नू यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version