नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत , दहेज हत्या का मामला दर्ज

कटकमदाग थाना क्षेत्र में निशा कुमारी (पति शुभम जैन) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है.

By PRAVEEN | May 29, 2025 9:14 PM
feature

हजारीबाग. कटकमदाग थाना क्षेत्र में निशा कुमारी (पति शुभम जैन) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है. मृतका की बहन संतोषी कुमारी ने (पूर्वी सिंहभूम जिला, परसूडीह थाना क्षेत्र के बारीगोड़ा, गंगा मंडप निवासी) कटकमदाग थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें निशा के पति शुभम जैन, ससुर नरेंद्र जैन, सास संगीता जैन, देवर सुजल जैन और ननद यशी जैन को आरोपी बनाया गया है. संतोषी कुमारी ने बताया कि निशा कुमारी और शुभम जैन की शादी 11 मार्च 2024 को हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले विवाहिता से पांच लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे, जिसकी जानकारी निशा ने कई बार अपने मायके वालों को दी थी. 26 मई की शाम करीब 3:30 बजे निशा ने मुझे मोबाइल पर फोन कर बताया कि सुबह से ही उसके पति और ससुराल वाले लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. उसके पेट में पल रहा बच्चा भी नहीं बच पायेगा. इसके बाद फोन कट गया. दोबारा शाम 4:30 बजे निशा कुमारी के पति शुभम जैन का फोन आया, जिसमें बताया गया कि निशा ने खुदकुशी कर ली है. मृतका की बहन संतोषी कुमारी ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि निशा को बेरहमी से पीटने के बाद दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या की गयी है.

क्या कहते हैं थानेदार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version