सोशल मीडिया पर शिवलिंग प्रकट होने की खबर वायरल, लगी भीड़

जिस जमीन पर शिवलिंग प्रकट होने की बात आ रही है, वह जमीन विवादित बताया जा रहा है

By SUNIL PRASAD | July 27, 2025 11:17 PM
an image

बरही. सोशल मीडिया पर शिवलिंग प्रकट होने की खबर वायरल होने के बाद बेंदगी पंचायत के ग्राम उज्जैना में रविवार की सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है. लोगों ने उस जगह को घेर कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी है. इसमें महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. शिवलिंग के दर्शन के लिए विभिन्न गांव-टोला के लोग पहुंच रहे हैं. लोगों के अनुसार यहां सोमवार को जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी, जिसकी तैयारी की जा रही है.

क्या है शिवलिंग प्रकट होने के पीछे की कहानी

सोशल मीडिया पर वायरल खबर के अनुसार ग्राम उज्जैना का सब्जी कारोबारी कृष्णा साव तीन बजे भोर में अपने टेंपो से सब्जी लाने बरही सब्जी मंडी जा रहा था. उसी दौरान उसके टेंपो का चक्का एक जगह फंस गया. वह उतर कर चक्का को देखने गया, तो वहां उसे शिवलिंग का ऊपरी भाग दिखा. उसने जमीन की थोड़ी खुदाई की, तो पूरा शिवलिंग प्रकट हो गया. उसने उसी समय यह बात शोर मचाकर गांव वालों को बतायी. जिसके बाद गांव वाले जुट गये अौर इसे चमत्कार मानते पूजा-पाठ करने लगे. पूजा-पाठ में कृष्णा साव भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. वहीं जिस जमीन पर शिवलिंग प्रकट हुआ है, उस जमीन को विवादित बताया जा रहा है.

भूमि पर दो लोगों ने की दावेदारी

बैठक कर शिव मंदिर निर्माण का निर्णय

इधर, रविवार की शाम बेंदगी पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में हुई ग्रामीणों की बैठक में शिवलिंग वाले स्थल पर भव्य शिव मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया. जिसके लिए मंदिर निर्माण कमेटी का गठन भी किया गया.

भूमि विवाद को गलत दिशा नहीं दें : डीएसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version