नौ दिन बीत गये, पर अपडेट नहीं हुए आंकड़े

बैक टू स्कूल कैंपेन के तहत जिले के लगभग 1800 सरकारी स्कूलों में 10 मई तक अभियान जारी रहेगा.

By PRAVEEN | May 3, 2025 8:39 PM
an image

हजारीबाग. बैक टू स्कूल कैंपेन के तहत जिले के लगभग 1800 सरकारी स्कूलों में 10 मई तक अभियान जारी रहेगा. 25 अप्रैल से शुरू हुए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना है और ड्रॉपआउट तथा आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है. नौवें दिन तक स्कूल से जुड़ने वाले विद्यार्थियों का कोई आंकड़ा डीएसइ कार्यालय की ओर से अपडेट नहीं किया गया है. पांच से 18 आयु वर्ग के बच्चों का स्कूल में ठहराव और नामांकन बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है, जिसके लिए सभी शिक्षक और शिक्षा पदाधिकारी जिम्मेदार हैं. हर दिन कार्यशाला और प्रचार-प्रसार पर लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं, साथ ही स्कूल से जुड़ने वाले बच्चों का डेटा अपडेट कर सूची जारी करने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.

70 ड्रॉपआउट बच्चे फिर से स्कूल से जुड़ें

हजारीबाग झारखंड शिक्षा परियोजना के अनुसार, जिले में 70 ड्रॉपआउट बच्चे हैं, जिनमें 40 बालक और 30 बालिकाएं शामिल हैं. नामांकन रहने के बावजूद कक्षा एक से आठ में 58 बच्चे स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं. वहीं कक्षा नौ से 12 में 12 बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. इचाक प्रखंड में सबसे ज्यादा 30 बच्चे ड्रॉपआउट की श्रेणी में हैं, जबकि चुरचू में 17, चौपारण में 10, केरेडारी में तीन, कटकमदाग और पदमा में चार-चार तथा सदर और विष्णुगढ़ में एक-एक बच्चे ड्रॉपआउट की सूची में शामिल हैं.

जनप्रतिनिधियों की सहभागिता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version