हजारीबाग. बैक टू स्कूल कैंपेन के तहत जिले के लगभग 1800 सरकारी स्कूलों में 10 मई तक अभियान जारी रहेगा. 25 अप्रैल से शुरू हुए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करना है और ड्रॉपआउट तथा आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है. नौवें दिन तक स्कूल से जुड़ने वाले विद्यार्थियों का कोई आंकड़ा डीएसइ कार्यालय की ओर से अपडेट नहीं किया गया है. पांच से 18 आयु वर्ग के बच्चों का स्कूल में ठहराव और नामांकन बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है, जिसके लिए सभी शिक्षक और शिक्षा पदाधिकारी जिम्मेदार हैं. हर दिन कार्यशाला और प्रचार-प्रसार पर लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं, साथ ही स्कूल से जुड़ने वाले बच्चों का डेटा अपडेट कर सूची जारी करने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें