एसआइटी लगातार कर रही है छापेमारी
हजारीबाग. एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव हत्या मामले को लेकर एसआइटी ने बुधवार को संगठित आपराधिक गिरोह के कई नामचीन आरोपियों के घर छापेमारी की है. एसआइटी के सदस्यों ने बताया कि बड़कागांव, उरीमारी, गिद्दी, कुजू, पतरातु, भुरकुंडा समेत कई इलाकों में छापेमारी की गयी. हालांकि पुलिस को सफलता नहीं मिली है.
पांच दिन बाद भी अपराधियों का सुराग नहीं: एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड को अंजाम देनेवाले अपराधियों का सुराग पुलिस को नहीं मिला है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से भी अपराधियों की पहचान नहीं हो पायी है. मृतक डीजीएम के जब्त मोबाइल को तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारियों ने खंगाला. उनके मोबाइल से भी पुलिस को अपराधियों को कोई सुराग नही मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है