सहमति के बाद एनटीसीसी का कोयला डिस्पैच कार्य शुरू

पांच दिनों से बिजली ताप घरों में कोयला भेजने का काम ठप था

By SALLAHUDDIN | March 13, 2025 5:34 PM
an image

: एनटीपीसी रिजनल डायरेक्टर इंचार्ज, कोयला परियोजना प्रमुख और नेफी एसोसिएशन के अधिकारियों की बैठक

हजारीबाग. हजारीबाग एनटीपीसी कोयला परियोजनाओं से गुरुवार को कोयला डिस्पैच का काम शुरू हो गया. एनटीपीसी पदाधिकारी व कर्मी 13 मार्च से काम पर लौट आये. पिछले पांच दिनों से एनटीपीसी कोयला परियोजना से देश के विभिन्न बिजली ताप घरों में कोयला भेजने का काम ठप था. एनटीपीसी रिजनल डायरेक्टर इंचार्ज, कोयला परियोजना प्रमुख और नेफी एसोसिएशन के अधिकारियों की बैठक के बाद डिस्पैच का काम चालू करने पर सहमति बनी. बुधवार को एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक के बाद डिस्पैच का काम शुरू करने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में एनटीपीसी रिजनल डायरेक्टर इंचार्ज नवीन जैन, पकरी बरवाडीह परियोजना प्रमुख शेख तैयब, चट्टी बारियातु परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता, केरेडारी परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद, बादम परियोजना प्रमुख एके सक्सेना, नेफी एसोसिएशन के अध्यक्ष कमला राम रजक, वाइस प्रेसीडेंट अजय कुमार मिंज, जेरनल सेक्रेटरी विभूति नारायण सिंह समेत कई लोग शामिल हुए. निर्णय लिया गया कि डीजीएम कुमार गौरव की बेसिक सेलेरी और डीए का भुगतान उनकी नौकरी के कार्यकाल तक किया जायेगा. मृतक की पत्नी को एनटीपीसी में नौकरी और इंश्योरेंस राशि भुगतान का प्रस्ताव एनटीपीसी को भेजा जायेगा. एनटीपीसी की स्वीकृति के बाद इस पर पहल की जायेगी.

सीआइएसएफ और आइआरबी स्कॉट करेगी :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version