जारीबाग-बगोदर मार्ग पर दारू ब्लॉक के समीप हुई अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पुरुलिया जिला के अदरा निवासी अमरजीत बाउरी के रूप में हुई.
By PRAVEEN | April 25, 2025 10:48 PM
दारू. हजारीबाग-बगोदर मार्ग पर दारू ब्लॉक के समीप हुई अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पुरुलिया जिला के अदरा निवासी अमरजीत बाउरी के रूप में हुई. घटना 24 अप्रैल देर रात की बतायी जाती है. पुलिस ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
सोने की चेन छीन कर ले भागे उचक्के
बरही. करियातपुर बाजार में गुरुवार को उचक्के करियातपुर निवासी चंपा देवी (पति महेश प्रसाद) के गले से सोने की चेन छीन कर भाग गये. उचक्कों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. महिला का करियातपुर बाजार में जीटी रोड के किनारे बर्तन की दुकान है. जिस वक्त घटना हुई वो ग्राहक को बक्सा दिखा रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो युवक वहां आये. उसमें से एक सामान देखने दुकान में घुसा. तभी मौका देख कर वह महिला के गले से चेन छीन कर बाइक से फरार हो गया. इसे लेकर बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
प्रतिबंधित मांस के साथ तीन गिरफ्तार
मवेशी चोरी करनेवालों को गिरफ्तार करने की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है