बरकट्ठा विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को लेकर रायशुमारी

सूर्यकुंड में विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चयन को लेकर रायशुमारी हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 6:25 PM
an image

बरकट्ठा.

सूर्यकुंड में विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चयन को लेकर रायशुमारी हुई. मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अविनेष कुमार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजीव रंजन मिश्रा, जिला महामंत्री सुनील मेहता के नेतृत्व में किया गया. रायशुमारी में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के टाटीझरिया, दारू, इचाक, जयनगर, चलकुशा, चंदवारा और बरकट्ठा भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस अवसर पर बरकट्ठा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को लेकर रायशुमारी की गई. इसमें कार्यकर्ताओं ने गुप्त मतदान कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में अपनी राय दी. उक्त मतपेटियों को प्रदेश भाजपा कार्यालय रांची भेजा जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों के समक्ष इसका निर्णय लिया जायेगा. इस अवसर पर विधायक अमित कुमार यादव, किसान मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेंद्र भाई मोदी, जिप सदस्य कुमकुम देवी, बटेश्वर मेहता, सांसद प्रतिनिधि रघुवीर महतो, केदार साव, अशोक यादव, मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साव, भोला प्रसाद, टुकलाल नायक, रीतलाल प्रसाद, अनिल आजाद, इंद्रदेव यादव, बिरेंद्र शर्मा, छोटेलाल प्रसाद, भीम प्रसाद समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version