वन विभाग की पीलिंग बाउंड्री वॉल का विरोध

गोंदलपुरा में वन विभाग द्वारा शुरू किये गये पीलिंग बाउंड्री वॉल को ग्रामीणों ने सोमवार को रोक दिया.

By PRAVEEN | May 19, 2025 9:51 PM
feature

बड़कागांव. गोंदलपुरा में वन विभाग द्वारा शुरू किये गये पीलिंग बाउंड्री वॉल को ग्रामीणों ने सोमवार को रोक दिया. वन विभाग के अधिकारी कार्यस्थल से वापस लौट गये. इसके बाद ग्रामीण और रैयतों ने बैठक की.बैठक में वन विभाग के उप वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ), रेंज ऑफिसर, वनपाल व वनरक्षी भी शामिल हुए थे. निर्णय लिया गया कि जब तक कोल परियोजना का आवंटन रद्द नहीं होगा, तब तक किसी भी क्षेत्र में कोई काम नहीं होगा. ग्रामीणों का कहना है कि यह आंदोलन केवल कोल परियोजना का विरोध नहीं, बल्कि जंगल, जमीन और जीवन के अस्तित्व की रक्षा का संघर्ष है. यह सामाजिक न्याय, पारिस्थितिकी संतुलन और स्थानीय अधिकारों के संरक्षण की दिशा में एक सशक्त प्रयास है.

सड़क पर बोरिंग कराने पर आक्रोश, मामला थाना पहुंचा

कटकमसांडी. कटकमदाग प्रखंड के सलगावां गांव में 18 मई की रात मुख्य सड़क पर बोरिंग की गयी. सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क पर कीचड़ देखा तो इसकी सूचना कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार को दी. थाना प्रभारी ने सलगावां गांव पहुंच कर सामाजिक स्तर पर मामले के समाधान की सलाह दी. उन्होंने कहा कि यदि मामला नहीं सुलझा तो दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि सलगावां गांव के मुंशी साव ने 18 मई की रात अपने दरवाजे के सामने मुख्य सड़क पर बोरिंग करा दिया. सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो विरोध करने लगे. कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार ने विधि व्यवस्था भंग होने से रोका. मामला शांत नहीं होने पर ग्रामीणों ने मुंशी साव के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्र नारायण कुशवाहा, गंगा साव सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version