हजारीबाग. हजारीबाग गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को मतदान हुआ. मतदान हजारीबाग गुरुद्वारा सिंह सभा परिसर में सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जो शाम चार बजे तक चला. मतदान के बाद मतों की गिनती कर परिणाम घोषित किया गया. अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इनमें निवर्तमान अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह एवं परमवीर सिंह कालरा शामिल थे. मतगणना के बाद सरदार परमवीर सिंह कालरा को 156 मत प्राप्त हुए. इन्हें गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का नया अध्यक्ष चुना गया. परमवीर सिंह कालरा 36 मतों से विजयी घोषित हुए. वहीं निवर्तमान अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह को 119 मत मिले. छह मत रद्द हुआ. निर्वाचित अध्यक्ष परमवीर सिंह कालरा नयी कमेटी का गठन करेंगे. उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया.
संबंधित खबर
और खबरें