गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष बने परमवीर सिंह कालरा

चुनाव में 408 में 281 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

By SUNIL PRASAD | August 4, 2025 10:58 PM
an image

हजारीबाग. हजारीबाग गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को मतदान हुआ. मतदान हजारीबाग गुरुद्वारा सिंह सभा परिसर में सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जो शाम चार बजे तक चला. मतदान के बाद मतों की गिनती कर परिणाम घोषित किया गया. अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इनमें निवर्तमान अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह एवं परमवीर सिंह कालरा शामिल थे. मतगणना के बाद सरदार परमवीर सिंह कालरा को 156 मत प्राप्त हुए. इन्हें गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का नया अध्यक्ष चुना गया. परमवीर सिंह कालरा 36 मतों से विजयी घोषित हुए. वहीं निवर्तमान अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह को 119 मत मिले. छह मत रद्द हुआ. निर्वाचित अध्यक्ष परमवीर सिंह कालरा नयी कमेटी का गठन करेंगे. उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया.

चुनाव को लेकर गुरुद्वारा में दिनभर रही चहल-पहल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version