हजारीबाग. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हारटोली पारनाला में चल रही 36वीं प्रांतीय कबड्डी और खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हो गयी. उद्घाटन मुख्य अतिथि नकुल कुमार शर्मा और कृपा शंकर शर्मा (सचिव, विद्या भारती) ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि नकुल कुमार शर्मा ने कहा कि विद्या भारती का लक्ष्य देशभक्त बालकों का निर्माण करना है. यहां संस्कार के साथ शिक्षा देकर बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायता की जाती है. वर्तमान समय में खेल के क्षेत्र में करियर की संभावनाएं बहुत बढ़ गयी हैं. खेलकूद, खासकर भारतीय खेल कबड्डी और खो-खो, खेलने से देश के खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है. कृपा शंकर शर्मा ने कहा कि विद्या भारती बच्चों को विशेष शिक्षा देने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास में लगी है. डॉ अमिता कुमारी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी. कार्यक्रम में नवीन कुमार सिंह, संदीप कुमार, विवेक नयन पांडे, ओम प्रकाश सिन्हा, हजारीबाग विभाग के सह विभाग प्रमुख ब्रजेश कुमार सिंह, सुरेश मंडल, राजेश, अखिलेश कुमार, नीरज कुमार लाल, सुरेश कुमार मंडल, रमेश कुमार, ब्रेन कुमार टुडू, अशोक कुमार शाह, डॉ प्रदीप कुमार सिंह, डॉ जयप्रकाश आनंद, सचिव संजय श्रीवास्तव, रमेश कुमार सिंह, संयोजक राजकुमार चौबे आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें