बकाया किश्त का भुगतान एक सप्ताह के भीतर करें : बीडीओ

विकास योजनाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करने को लेकर शुक्रवार को बीडीओ जयपाल महतो ने बैठक की.

By PRAVEEN | May 23, 2025 8:58 PM
feature

बरही. विकास योजनाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करने को लेकर शुक्रवार को बीडीओ जयपाल महतो ने बैठक की. मौके पर बीडीओ ने कहा कि जिन पंचायतों में पेयजल की योजना अधूरी हैं, उसे तत्परता से पूरा करें, ताकि गर्मी में लोगों को पानी की दिक्कत न हो. इसके अलावा अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास को शीघ्र पूरा किया जाये. आवास के किसी भी लाभुक का किश्त बकाया नहीं रहना चाहिए. किश्त का भुगतान एक सप्ताह के भीतर किया जाये. जिन योजनाओं को प्राक्कलन राशि से कम में पूरा किया जायेगा उसे सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा 51 एकड़ भूमि को बागवानी योजना से जोड़ने, सामुदायिक शौचालय निर्माण, ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन की बात हुई. बैठक में धनवार मुखिया राजेंद्र प्रसाद, मंगलदेव यादव, सिकंदर राणा, मोतीलाल चौधरी, विशेश्वर यादव, राजन ओम, विजय कुमार, कमलेश भारती, पंचायत सचिव सरोज कुमार, रोजगार सेवक सुमित कुमार, टिंकू कुमार मेहता, कालेश्वर कुमार प्रजापति, प्रमोद कुमार, रामेश्वर कुमार, मो सांसद आलम, सीताराम कुमार, रवि रामदेव यादव, सरिता केसरी, प्रदीप कुमार यादव, शिबू विश्वकर्मा, अभय कुमार सिंह, विनोद कुमार, मिथुन कुमार ठाकुर, मनोज कुमार यादव, मंटू कुमार, भोला राणा मौजूद थे.

संविधान बचाओ रैली को सफल बनाने का आह्वान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version