बरही. विकास योजनाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करने को लेकर शुक्रवार को बीडीओ जयपाल महतो ने बैठक की. मौके पर बीडीओ ने कहा कि जिन पंचायतों में पेयजल की योजना अधूरी हैं, उसे तत्परता से पूरा करें, ताकि गर्मी में लोगों को पानी की दिक्कत न हो. इसके अलावा अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास को शीघ्र पूरा किया जाये. आवास के किसी भी लाभुक का किश्त बकाया नहीं रहना चाहिए. किश्त का भुगतान एक सप्ताह के भीतर किया जाये. जिन योजनाओं को प्राक्कलन राशि से कम में पूरा किया जायेगा उसे सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा 51 एकड़ भूमि को बागवानी योजना से जोड़ने, सामुदायिक शौचालय निर्माण, ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन की बात हुई. बैठक में धनवार मुखिया राजेंद्र प्रसाद, मंगलदेव यादव, सिकंदर राणा, मोतीलाल चौधरी, विशेश्वर यादव, राजन ओम, विजय कुमार, कमलेश भारती, पंचायत सचिव सरोज कुमार, रोजगार सेवक सुमित कुमार, टिंकू कुमार मेहता, कालेश्वर कुमार प्रजापति, प्रमोद कुमार, रामेश्वर कुमार, मो सांसद आलम, सीताराम कुमार, रवि रामदेव यादव, सरिता केसरी, प्रदीप कुमार यादव, शिबू विश्वकर्मा, अभय कुमार सिंह, विनोद कुमार, मिथुन कुमार ठाकुर, मनोज कुमार यादव, मंटू कुमार, भोला राणा मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें