टाटीझरिया. पीडीएस दुकानदारों की बैठक मंगलवार को बाबा बालकनाथ मंदिर परिसर में हुई. अध्यक्षता अरुण सिंह ने की. कहा गया कि पीडीएस दुकानदारों को मिलने वाली कमीशन की राशि पिछले 10 माह से बकाया है. इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल जिला के पदाधिकारियों और सचिव को ज्ञापन देकर भुगतान की मांग कर चुका है. बावजूद अब तक लंबित कमीशन का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे कई दुकानदारों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. मांग को लेकर एक अगस्त को जिला समाहरणालय के पास धरना देने की रूप रेखा तैयार की गयी. बैठक में ओम प्रकाश गुप्ता, जगदेव प्रसाद, संजय साव, नारायण राम, इरफान अंसारी, विजय प्रसाद, अरुण राम, सुरेंद्र सिंह, द्वारिका महतो, सीताराम कुशवाहा, पप्पू प्रजापति समेत अन्य डीलर उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें