टाटीझरिया : गले मिल कर लोगों ने कहा : ईद मुबारक

प्रखंड में ईद उल फितर पर्व सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

By SALLAHUDDIN | March 31, 2025 3:40 PM
an image

टाटीझरिया. प्रखंड में ईद उल फितर पर्व सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. निर्धारित समय पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने डुमर, धरमपुर, केसडा, घुघुलियां, झरपो, भराजो, खैरिका सहित प्रखंड के अन्य गांवों के मस्जिदों में नमाज अदा कर एक दुसरे को ईद की मुबारकबाद दी. इस दिन स्थानीय कर्बिस्तान व मस्ज़िदों में नमाज अदा की गई. लोग आपसी गिले-शिकवे भुलाकर गले लगते दिखाई दिए. डुमर मस्जिद के इमाम मोहम्मद तैयब अली हजरत ने बताया कि यह ईद रमजान का महीना समाप्त होने के बाद मनाई जाती है. इस दिन अमीरी-गरीबी नहीं देखी जाती और भाईचारे को बढ़ावा दिया जाता है. गिले-शिकवे भुलाकर लोग आपस में गले मिलते हैं. उन्होंने लोगों को आपसी एकता का संदेश दिया. उन्होंने बताया कि डूमर के कब्रिस्तान में डूमर, धरमपुर, मायापुर सहित अन्य गांवों से लोग आकर नमाज़ अदा करते हैं. टाटीझरिया थाना से पुलिस प्रशासन दल बल के साथ पुरी गस्ती में नज़र आए. इस मौके पर सर्फुद्दीन अंसारी, मोहम्मद शमीम अंसारी, मुस्तकिम अंसारी, साहिर अंसारी, तौफ़ीक आलम, दाऊद अंसारी, गुलाम मुस्तफा, दिल्ज़म अंसारी, अनवर अली, कुदूस अंसारी, मौजीम अंसारी, अब्दुल सत्तार, हबीब मियां, क़ासिम मियां, रफीक मियां, इज़हार अंसारी, रसीद अंसारी, तस्लीम अंसारी, आजाद अंसारी सहित कई मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version