बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं गुरु चट्टी के लोग

बड़कागांव पूर्वी पंचायत के गुरु चट्टी गांव में पानी की घोर किल्लत है. 25 रुपये प्रति जार पानी खरीदकर लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं, लेकिन कपड़ा धोने और स्नान करने में कठिनाई हो रही है.

By PRAVEEN | May 25, 2025 9:08 PM
feature

बड़कागांव. बड़कागांव पूर्वी पंचायत के गुरु चट्टी गांव में पानी की घोर किल्लत है. 25 रुपये प्रति जार पानी खरीदकर लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं, लेकिन कपड़ा धोने और स्नान करने में कठिनाई हो रही है. यहां पीएचडी विभाग की पानी टंकी और दो चापाकल खराब हैं. गुरु चट्टी तालाब के पास बनी पानी टंकी शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. वहीं, तालाब के पास एक चापाकल और भोला गुप्ता के घर के पास का चापाकल कई महीनों से खराब पड़ा है. मोहल्ले में 100 से अधिक घर हैं. कांग्रेस के जिला महासचिव पंकज गुप्ता ने बताया कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए तत्कालीन मंत्री योगेंद्र साव के पहल पर पीएचडीइ विभाग ने अगस्त 2013 में जल नल योजना के तहत पानी टंकी स्थापित किया था. यह योजना 3,99,000 रुपये की थी और 100 घरों को कनेक्शन देना था, लेकिन केवल 50 घरों में कनेक्शन दिया गया. गुरु चट्टी की इमली के पेड़ से लेकर सुरेंद्र गुप्ता और प्रभु दयाल महतो के घर तक जल नल कनेक्शन दिया गया था. पानी टंकी में मोटर खराब है और बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण पानी आपूर्ति बंद हो गयी है. उन्होंने बताया कि बड़कागांव चौक के देवी मंडप के पास भी जलमीनार कई महीनों से खराब है. कमलेश कुमार ने बताया कि पेयजल विभाग ने पानी की समस्या दूर करने के लिए पानी टंकी बनाई थी. पानी संचालित करने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई थी, लेकिन मुखिया प्रतिनिधि ने उनसे चाबी ले ली, जिसके बाद उन्होंने संचालन बंद कर दिया. फिलहाल मोटर खराब है और बिजली कनेक्शन नहीं है. उन्होंने बताया कि 50 घरों को कनेक्शन दिया गया था, लेकिन 40 घरों में ही पानी आपूर्ति हो रही थी.

बिजली बिल नहीं जमा होने से हटा कनेक्शन

मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साव ने बताया कि 40 घरों में पानी की आपूर्ति हो रही थी, लेकिन बिजली बिल जमा नहीं होने की वजह से विभाग ने कनेक्शन काट दिया. उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीण अब भी बिजली बिल जमा करेंगे, तो बिजली कनेक्शन दोबारा दिया जायेगा और पानी आपूर्ति शुरू हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version