बालू लदे हाइवा ने मारी टक्कर
मुफ्फसिल पुलिस के अनुसार डेमोटांड से शिव शंकर अपने वैगनआर कार से घर लौट रहे थे. इसी बीच मुकुंदगंज चौक के पास एक अज्ञात वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार बालू लदे एक हाइवा ने कार को टक्कर मारी और फरार हो गया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची मुफ्फसिल पेट्रोलिंग पार्टी घायल अवस्था में शिव शंकर को अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
शहीद विद्यानंद सिंह के बड़े पुत्र थे शिव शंकर
मृतक शिव शंकर शहीद विद्यानंद सिंह के बड़े पुत्र थे. मृतक के छोटे भाई रवि शंकर हैं. दोनों भाई मिलकर पेट्रोल पंप का संचालन करते थे. शक्ति ऑटो मोबाइल्स एवम कारगिल पेट्रोल पंप के संचालक शिव शंकर का मौत की खबर सुनते ही पेट्रोल पंप मालिको में शोक की लहर है. मिनाक्षी फ्यूल्स, हजारीबाग कोनार पंप समेत सभी पंप संचालकों ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.
इसे भी पढ़ें
बड़ी चूक: एक मिनट की देरी, और भाग निकला जेजेएमपी सुप्रीमो रविंद्र यादव, उग्रवादियों का मिनी कैंप ध्वस्त
Aaj Ka Mausam: झारखंड में भारी बारिश का दौर जारी, आज 8 जिलों में येलो अलर्ट
Ranchi District School News : प्रभा खबर इम्पैक्ट : जिला स्कूल भवन की होगी मरम्मत वायरिंग भी नये सिरे से की जायेगी