प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरित होकर जनकल्याण का संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 122वां संस्करण रविवार को बरही में उत्साह के साथ सुना गया.

By PRAVEEN | May 25, 2025 9:25 PM
feature

हजारीबाग. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के सेवा कार्यालय परिसर में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना गया. प्रधानमंत्री के 122वें संस्करण को भाजपा पदाधिकारियों, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं तथा आम नागरिकों के साथ सामूहिक रूप से सुना गया. विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम देश के प्रत्येक नागरिक को जोड़ने वाला संवाद है. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत, महिला सशक्तीकरण, पर्यावरण संरक्षण तथा सहकारी संघवाद जैसे ज्वलंत और समसामयिक विषयों पर प्रेरणादायी विचार रखे. यह कार्यक्रम न केवल हमारी सोच को दिशा देता है, बल्कि यह हमें हमारे कर्तव्यों की याद भी दिलाता है. ऑपरेशन सिंदूर पर विधायक ने कहा कि यह मिशन भारत की सैन्य शक्ति, आत्मनिर्भर रक्षा तकनीक और आतंकवाद के खिलाफ मजबूत नीति का प्रतीक है. सभी लोगों ने प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा लेते हुए क्षेत्र में सामाजिक, पर्यावरणीय और जन कल्याण से जुड़ी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया. मौके पर अमरदीप यादव, जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, हरीश श्रीवास्तव, दिनेश सिंह राठौर, मनोज सिन्हा, राजकरण पांडेय, मनोरमा राणा, रणधीर पांडेय, राजेश ठाकुर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

उत्साह के साथ सुना गया मन की बात कार्यक्रम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version