हजारीबाग. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के सेवा कार्यालय परिसर में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना गया. प्रधानमंत्री के 122वें संस्करण को भाजपा पदाधिकारियों, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं तथा आम नागरिकों के साथ सामूहिक रूप से सुना गया. विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम देश के प्रत्येक नागरिक को जोड़ने वाला संवाद है. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत, महिला सशक्तीकरण, पर्यावरण संरक्षण तथा सहकारी संघवाद जैसे ज्वलंत और समसामयिक विषयों पर प्रेरणादायी विचार रखे. यह कार्यक्रम न केवल हमारी सोच को दिशा देता है, बल्कि यह हमें हमारे कर्तव्यों की याद भी दिलाता है. ऑपरेशन सिंदूर पर विधायक ने कहा कि यह मिशन भारत की सैन्य शक्ति, आत्मनिर्भर रक्षा तकनीक और आतंकवाद के खिलाफ मजबूत नीति का प्रतीक है. सभी लोगों ने प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा लेते हुए क्षेत्र में सामाजिक, पर्यावरणीय और जन कल्याण से जुड़ी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया. मौके पर अमरदीप यादव, जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, हरीश श्रीवास्तव, दिनेश सिंह राठौर, मनोज सिन्हा, राजकरण पांडेय, मनोरमा राणा, रणधीर पांडेय, राजेश ठाकुर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें