टाटीझरिया. प्रखंड के डहरभंगा पंचायत अंतर्गत बौधा में बुधवार को ढौंठवा वन महोत्सव की 28वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनी. इस दौरान बौधा के ग्रामीण और पर्यावरण प्रेमी ढोल-बाजे के साथ ढौंठवा जंगल पहुंचे. वहां जंगल में बनायी गयी वेदी पर फूल, धूप, बेलपत्र, अगरबत्ती, दीप और प्रसाद चढ़ाकर वनदेवी की वंदना की. पेड़ों को रक्षा सूत्र बांध कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया. पूर्व पंसस सुरेंद्र प्रसाद, मूलचंद ठाकुर, जीवलाल प्रजापति और वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमृत सिंह ने कहा कि जंगलों की सुरक्षा से ही हमारा अस्तित्व सुरक्षित है. उन्होंने ग्रामीणों को आग्रह किया कि जंगल की सुरक्षा के प्रति इसी तरह जागरूक और प्रतिबद्ध रहें. इस अवसर पर देवनारायण महतो, प्रकाश सिंह, मुकेश प्रसाद, प्रमोद सिंह, बजरंगी सिंह, पप्पू कुमार, सुकेश सिंह, शंकर प्रसाद, दिनेश सिंह, जलालुद्दीन अंसारी, शुकर सिंह, नाजो सिंह, महेश सिंह, दीवाकर प्रजापति, रीता देवी, देवंती देवी, अनिता मोसमात, गुड़िया देवी, सुनीता देवी, ऊषा कुमारी, नगमा खातून, शीला देवी और मंजू कुमारी उपस्थित थे
संबंधित खबर
और खबरें