हजारीबाग. कला और नाट्य संस्था तरंग ग्रुप हजारीबाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय नि:शुल्क लोकनृत्य, लोक नाट्य, लोकगीत एवं लोक चित्रकला सोहराय और कोहबर प्रशिक्षण कार्यशाला के पोस्टर झार उत्सव 2025 का विमोचन बुधवार को किया गया. पर्यटन, कला संस्कृति और खेलकूद विभाग द्वारा समाहरणालय परिसर में आयाेजित उक्त कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी और जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम ने पोस्टर का विमोचन किया. डीडीसी इश्तियाक अहमद ने कहा कि इस तरह का आयोजन झारखंड और हजारीबाग की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने और संरक्षित करने का बेहतरीन प्रयास है. इससे लोगों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और निखारने का अवसर मिलेगा. पंकज तिवारी ने कहा कि यह आयोजन हजारीबाग की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने और लोगों को अपनी संस्कृति से जुड़ने का बेहतरीन अवसर है. जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम ने कहा कि इस तरह का आयोजन चित्रकला से जुड़ी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और बेहतरीन मंच प्रदान करने का अच्छा अवसर है.संस्था के सचिव अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि भारतीय और झारखंडी लोक कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मौके पर ग्रुप के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, अपराजिता तिवारी, अगस्त्या, हेमंत मिश्रा, ऋषि सिंह और चंदन कुमार उपस्थित थे. एक जून तक चलेगी कार्यशाला यह कार्यशाला 23 मई से एक जून तक बुढ़वा महादेव स्थित प्रधान कैफेटेरिया में आयोजित की जायेगी. इसमें सभी आयु वर्ग के लड़के और लड़कियाँ भाग ले सकती हैं. हर विधा के लिए 30 सीटों पर रजिस्ट्रेशन किया जायेगा.कार्यशाला की समाप्ति पर सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा. प्रतिभागी 21 मई तक फोन नंबर 7992361860 पर कॉल या व्हाट्सऐप करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें