पदमा. शनिवार दोपहर अचानक आयी आंधी-बारिश से काफी नुकसान हुआ है. आंधी में दर्जनों पेड़ धराशायी हो गये. पेड़ गिरने से पदमा मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है. बरही से पदमा बिजली लाइन के कई खंभे भी गिर गये, जिससे पदमा प्रखंड में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. बारिश बंद होने के बाद बिजली मिस्त्री ने क्षेत्र का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि आंधी-बारिश से तार और बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गये हैं. इसे पूरी तरह ठीक करने में 24 से 36 घंटे का समय लगेगा. पदमा सरैया सीमाना मुख्य सड़क पर सरैया की ओर जा रहे ट्रेलर पर आम का पेड़ गिर गया. हादसे में चालक व उपचालक बाल-बाल बचे. पदमा आरएन प्लस टू सह उच्च विद्यालय की चहारदीवारी पर पेड़ गिर गया है. इसके अलावा पदमा थाना से प्रखंड कार्यालय जाने वाली मुख्य सड़क पर पेड़ गिरने से रास्ता बाधित हो गया. पदमा गांव निवासी बासुदेव के घर का एस्बेस्टस शीट आंधी से उड़ गया. वहीं पदमा चौक निवासी दीपक गुप्ता का घर पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया. पदमा के महावत मुहल्ला निवासी ओमप्रकाश के घर पर भी महुआ का पेड़ गिर गया है.
संबंधित खबर
और खबरें