हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू

प्रखंड के नयाटांड पिपराडीह गांव में चार दिवसीय श्रीश्री वैदिक 1008 शिव परिवार एवं हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हुई.

By PRAVEEN | May 21, 2025 11:05 PM
feature

बड़कागांव़ प्रखंड के नयाटांड पिपराडीह गांव में चार दिवसीय श्रीश्री वैदिक 1008 शिव परिवार एवं हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हुई. बादम पंच बहनी नदी से कलश में जल भर कर श्रद्धालु विभिन्न मार्गों से होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे, जहां कलश को स्थापित किया गया. इस दौरान विधायक रोशन लाल चौधरी ने क्षेत्र में सुख-समृद्धि की कामना की. 21 मई को मंडप प्रवेश, अग्नि स्थापना, घृतधिवास पूजा, पुष्पांजलि, हवन आरती, रात आठ बजे से 11 बजे तक अनिल जी महाराज का प्रवचन व महिला कीर्तन मंडली द्वारा हरि कीर्तन किया जायेगा. 22 मई को वेद पाठ, समस्त देवी-देवता पूजन, अग्नि स्थापना व आरती रात में प्रवचन व महिला कीर्तन मंडली द्वारा हरिकीर्तन, 23 मई को वेद पाठ, देवी पूजन, ग्राम भ्रमण, प्राण प्रतिष्ठा, हवन आरती, रात में अनिल जी महाराज द्वारा प्रवचन व महिला कीर्तन मंडली द्वारा हरि कीर्तन तथा 24 मई को नित्य पाठ, वेदी पूजन, नगर भ्रमण, सामूहिक हवन, महायज्ञ की पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण, कलश विसर्जन व रात में झांकी के साथ भक्ति जागरण कार्यक्रम होगा. कलश यात्रा में विधायक रोशन लाल चौधरी, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, मुखिया लीलावती देवी, मुखिया प्रतिनिधि अजीत महतो, पंसस प्रभु राम, भाजपा मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष गौतम वर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version