क्षेत्र में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी

बरकट्ठा रजा जामा मस्जिद में सुबह 7:30 बजे इमाम अहमद रजा ने बकरीद की नमाज अदा करायी, जिसमें बरकट्ठा के अलावा आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल हुए.

By PRAVEEN | June 7, 2025 10:06 PM
an image

बरकट्ठा. बरकट्ठा रजा जामा मस्जिद में सुबह 7:30 बजे इमाम अहमद रजा ने बकरीद की नमाज अदा करायी, जिसमें बरकट्ठा के अलावा आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल हुए. इमाम अहमद रजा और मौलवी मेराज खान ने क्षेत्र में अमन-चैन, लोगों की खुशहाली और मुसीबतों व परेशानियों से महफूज रहने के लिए दुआ मांगी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी. पर्व को लेकर बरकट्ठा रजा जामा मस्जिद को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था. विभिन्न स्थानों पर ईद उल अजहा मिलन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें सभी समुदाय के लोग शामिल हुए. बरकट्ठा में बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल, अंचल अधिकारी श्रवण कुमार झा, थाना प्रभारी गौतम उरांव, एसआई रतन शर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने मुस्लिम धर्मावलंबियों से मिलकर बकरीद की शुभकामनाएं दी. बरकट्ठा के अलावा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम शिलाडीह, कोनहराकला, सक्रेज, घंघरी, तरबेचवा, कोनहराखुर्द, बरवां, कलहाबाद, तुइयो, जमुआ, बेडोकला समेत अन्य स्थानों पर ईद उल अजहा की नमाज अदा की गयी.

नवादा ईदगाह में अदा की गयी ईद उल अजहा की नमाज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version