अन्नदा कॉलेज में प्रेमचंद की जयंती मनायी गयी

अन्नदा कॉलेज हजारीबाग के सभागार में कॉलेज के हिंदी विभाग लिटरेरी सोसाइटी एवं प्रगतिशील लेखक संघ हजारीबाग इकाई के सहयोग से प्रेमचंद जयंती का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | August 1, 2025 10:43 PM
an image

1हैज4में- कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि व अन्य हजारीबाग. अन्नदा कॉलेज हजारीबाग के सभागार में कॉलेज के हिंदी विभाग लिटरेरी सोसाइटी एवं प्रगतिशील लेखक संघ हजारीबाग इकाई के सहयोग से प्रेमचंद जयंती का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रांची के प्रसिद्ध कथाकार पंकज मित्र, विभावि के प्रॉक्टर डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, राजनीति विज्ञान विभाग के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक डॉ प्रमोद कुमार एवं अवकाश प्राप्त प्राध्यापक डॉ कैसर जमा ने कार्यक्रम शामिल हुए. औपचारिकता के बाद हिंदी विभाग के डॉ अजय वर्मा ने विषय प्रवेश किया. अन्नदा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने महाविद्यालय में आये अतिथियों का स्वागत किया. प्रेमचंद की कहानियों पर एक सजग पाठक के रूप में अपने विचार व्यक्त किया. उन्होंने प्रेमचंद की कहानी मानव मन की गहराइयों तक उतरती है पर प्रकाश डाला. प्राचार्य के अभिभाषण के बाद हिंदी विभाग के डॉ ठाकुर प्रसाद ने अपने विचार रखे. डॉ कैसर जमा ने प्रेमचंद के विपुल साहित्य संसार पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. डॉ प्रमोद कुमार ने प्रेमचंद की कहानियों में गंगा जमनी तहजीब एवं विशेष रूप से उनके राजनीतिक परिप्रेक्ष्य की चर्चा की. प्रो डॉ मिथिलेश कुमार सिंह ने प्रेमचंद के कथा साहित्य में जाति और वर्ण के अंतर्विरोध के तीखे अनुभवों की चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version