बरही मनोकामनेश्वर मंदिर में भव्य सावन समारोह की तैयारी

सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. इसे लेकर बरही प्रखंड परिसर स्थित मनोकामनेश्वर मंदिर कमेटी की बैठक मंदिर परिसर में हुई.

By VIKASH NATH | July 8, 2025 5:38 PM
feature

8हैज6में- बाबा के समक्ष कमेटी के लोग बरही. सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. इसे लेकर बरही प्रखंड परिसर स्थित मनोकामनेश्वर मंदिर कमेटी की बैठक मंदिर परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता बलराम केशरी ने की. संचालन संजय दुबे ने किया. बैठक में पवित्र सावन माह में इस मंदिर में होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों पर विचार किया गया. मंदिर के पुरोहित पंडित छोटू शर्मा ने कहा इस बार चार सोमवारी पड़ेगा. प्रत्येक सोमवार को सुबह चार बजे बराकर नदी से जल उठा कर मनोकामनेश्वर मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया जायेगा. शाम को शृंगार पूजन व विशेष भंडारा होगा. भंडारा प्रत्येक सप्ताह शनिवार व सोमवार को होगा. इस बार कुल दस भंडारा होगा. महारुद्राभिषेक की तिथि अभी तय नहीं की गयी है. इसके लिए 14 जुलाई को बैठक होगी. सावन में मंदिर को सजाया जायेगा. प्रकाश की विशेष व्यवस्था से मंदिर को जगमग किया जायेगा. विशेष आयोजन के लिए राजकुमार राणा उर्फ राजू राणा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. आयोजन की व्यवस्था के लिए कमेटी के प्रत्येक सदस्य पर 1001 रुपये चंदा तय किया गया. सावन माह के अंतिम में पूर्णिमा को विसर्जन महा भंडारा होगा. बैठक में राजेश कुमार सिंह, कालीचरण ठाकुर, अनुज कुमार केशरी, संजय कुमार दुबे, रंजीत कुमार सिंह, राजकुमार राणा, इंद्रदेव राम, उमेश प्रसाद गुप्ता, प्रह्लाद कुमार, अमित सोनी, अरुण कुमार, पिंटू कुमार, निरंजन कुमार, दिलीप कुमार चौधरी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version