स्वास्थ्य उपकेंद्र के आवास से नकद समेत तीन लाख की संपत्ति की चोरी

एएनएम सुमन सिन्हा ने मंगलवार को बरकट्ठा थाना मेें शिकायत दर्ज करायी है.

By REYEJ | March 18, 2025 4:01 PM
an image

बरकट्ठा. चुगलामो स्वास्थ्य उपकेंद्र स्थित स्टॉफ आवास से लगभग तीन लाख रुपये की संपत्ति की चोरी हो गयी. घटना की जानकारी एएनएम सुमन सिन्हा को सोमवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंचने पर हुई. उन्होंने इसकी सूचना सीएचसी कर्मी व उपकेंद्र सीएचओ वसीम अंसारी को दी. इस संबंध में एएनएम सुमन सिन्हा ने मंगलवार को बरकट्ठा थाना मेें शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि हमलोग 12 मार्च की शाम को ताला बंद कर होली की छुट्टी में घर चले गये थे. सोमवार की शाम को लौटने पर देखा कि स्वास्थ्य उपकेंद्र के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है. अंदर छत पर जाने पर देखा कि आवास का भी ताला टूटा पड़ा है और सभी सामान बिखरे पड़े हैं. बताया कि कमरे के अंदर गोदरेज अलमारी को तोड़ कर चोरों ने 50 हजार रुपये नकद, 35 ग्राम सोना, चांदी के जेवर समेत लगभग तीन लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version