बड़कागांव. बादम कोल खनन परियोजना के लिए बादम और अंबाजीत मौजा के लिए बड़कागांव प्रखंड के अंचल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को लगे भूमि मुआवजा भुगतान शिविर का रैयतों व ग्रामीणों ने विरोध किया. जिला भू-अर्जन विभाग के पप्पू कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा उक्त शिविर का विरोध करने के कारण एक भी रैयत दस्तावेज जमा नहीं कर पाये. गोंदलपुरा, हाहे, गाली, बालोदर, रूदी, राउतपारा, बादम और अंबाजीत से आये सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध दर्ज किया. भू-अर्जन पदाधिकारी और बड़कागांव अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने ग्रामीणों से लिखित आवेदन लिया. शिविर में भू-अर्जन पदाधिकारी श्री यादव, सीओ मनोज कुमार, अंचल निरीक्षक नवल किशोर प्रसाद, संबंधित मौजा के राजस्व कर्मचारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इधर, बादम कोल ब्लॉक के जनसंपर्क पदाधिकारी एसएस सरकार ने कहा कि अंचल कार्यालय बड़कागांव में जिला भू-अर्जन कार्यालय द्वारा बादम कोयला खनन परियोजना से संबंधित भूमि मुआवजा भुगतान के लिए शिविर आयोजित किया गया था. इसमें प्रभावित गांव के 15-20 रैयत भूमि मुआवजा भुगतान के लिए दस्तावेज के साथ उपस्थित हुए, लेकिन शिविर में मौजूद ग्रामीणों ने शिविर का विरोध कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें