विस्थापितों को नौकरी दे और बाइपास निर्माण करें

एनटीपीसी के पकरी बरवाडीह, चट्टी बरियातू और केरेडारी कोल माइंस सहित आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर बैठक सांसद मनीष जायसवाल, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने एनटीपीसी परियोजना के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की़

By PRAVEEN | June 8, 2025 9:01 PM
an image

हजारीबाग. एनटीपीसी के पकरी बरवाडीह, चट्टी बरियातू और केरेडारी कोल माइंस सहित आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर बैठक सांसद मनीष जायसवाल, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने एनटीपीसी परियोजना के वरीय अधिकारियों के साथ हजारीबाग जुलु पार्क स्थित एनटीपीसी गेस्ट हाउस सभागार में की. इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल व विधायक रोशन लाल चौधरी ने कई मांगें रखीं. उन्होंने कहा कि एनटीपीसी पकरी बरवाडीह, चट्टी बरियातू और केरेडारी कोल माइंस में सामान्य श्रेणी में विशेषकर गैर-तकनीकी पदों पर जितने भी बाहरी लोग कार्यरत हैं, उनकी जगह क्षेत्र के विस्थापित/स्थानीय लोगों को दिया जाये और पकरी-बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट माइंस में प्रत्येक विस्थापित परिवार को एक-एक नौकरी देना सुनिश्चित किया जाये. बड़कागांव चौक पर जाम से स्थानीय लोगों को हर रोज काफी मशक्कत करनी पड़ती है. सिकरी के आसपास से होराम तक बाइपास पथ का अविलंब निर्माण किया जाये. जबरदस्ती किसी विस्थापित का मकान खाली न करा कर भू-रैयतों की सहमति के बाद बातचीत करके ही खाली करने की प्रक्रिया शुरू की जाये. प्रभावित क्षेत्र में अस्पताल, स्कूल, लाइब्रेरी, जॉब ओरिएंटेड ट्रेनिंग प्रोग्राम को जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की जानकारी से किया जाये. कोल हैंडलिंग प्लांट और रैपिड लोडिंग सिस्टम चालू होने से कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र के पंचायत कटकमदाग, कुसुंभा और पसई के दर्जनों गांवों के करीब 800 लोग रोजगार से जुड़े हैं. उन पर कोई आंच न आये और साथ ही नये लोगों को रोजगार से जोड़ा जाये. बड़कागांव में एनटीपीसी की बंद पड़ी गारमेंट यूनिट, जिसमें इस क्षेत्र की करीब 200 महिलाएं रोजगार से जुड़ी थीं, उसे पुनः चालू कर इन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाये. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, एनटीपीसी बादम परियोजना प्रमुख अरुण कुमार सक्सेना, पकरी बरवाडीह परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दास, कोल माइनिंग मुख्यालय रांची के एजीएम एचआर प्रशांत सिंह, पकरी बरवाडीह परियोजना एजीएम एचआर अनिरुद्ध कुमार सिंह, केरेडारी परियोजना एजीएम एचआर रोहित पाल, पकरी बरवाडीह कोल डिस्पैच एजीएम अमूदला प्रताप, चट्टी बरियातू परियोजना डीजीएम भूमि अधिग्रहण विवेक घनघोरिया, बादम परियोजना के डीजीएम एचआर बदरुद्दीन अंसारी, पकरी बरवाडीह परियोजना डीजीएम एचआर शैलेंद्र मधुकर, पकरी बरवाडीह परियोजना भूमि अधिग्रहण डीजीएम मुकेश कुमार, केरेडारी परियोजना ऑफिसर एचआर ऋषभ दुबे, चट्टी बरियातू परियोजना ऑफिसर एचआर कुंदन कुमार, केरेडारी परियोजना ऑफिसर एचआर अमित कुमार परिदा सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version