झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने नए स्टेट टैक्स बिल्डिंग का किया उद्घाटन, जून में होगी एडिशनल कमिश्नर की नियुक्ति

झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने सोमवार को हजारीबाग में 9.90 करोड़ से बने नए स्टेट टैक्स बिल्डिंग (राज्य-कर भवन ) का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि राज्य को समृद्ध बनाने का काम किया जा रहा है. रेवेन्यू कलेक्शन में अधिकारी व्यवसायियों को तंग नहीं करेंगे. हजारीबाग में एडिशनल कमिश्नर (अपील) की नियुक्ति जून में होगी.

By Guru Swarup Mishra | May 12, 2025 8:34 PM
an image

हजारीबाग, आरिफ-झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सोमवार को हजारीबाग में नए राज्य कर कार्यालय का उद्घाटन किया. मौके पर सांसद मनीष जायसवाल, वाणिज्यकर आयुक्त अमीत कुमार, अपर आयुक्त (प्रशासन) जीव नारायण मंडल सहित अन्य मौजूद थे. मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि राज्य को संपन्न बनाने के लिए सभी उपायों पर काम हो रहा है. वाणिज्यकर विभाग ने मानव संसाधन की कमी के बावजूद वित्तीय वर्ष में 85 प्रतिशत राजस्व संग्रह किया है. उन्होंने कहा विभाग में मानव संसाधन की कमी को जल्द दूर किया जाएगा. हजारीबाग में एडिशनल कमिश्नर (अपील) की नियुक्ति जून में होगी.

झारखंड की रीढ़ हैं व्यवसायी


झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि केंद्र सरकार से राज्य को हिस्सेदारी नहीं मिल रही है. यह चिंता का विषय है. राज्य में व्यवसायी रीढ़ के सामान हैं. इनसे राजस्व संग्रहण करने में उन्हें अधिकारी तंग नहीं करेंगे. सभी व्यवसायियों का दायित्व है कि वे नियम संगत एवं समय पर राजस्व देंगे. उन्होंने कहा फेक रजिस्ट्रेशन पर रोक लगेगा.

अधिकारियों की कमी से लोगों को परेशानी-मनीष जायसवाल


सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि विभाग में अधिकारियों की कमी है. इससे टैक्स पेयर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सरकार को इस पर विचार करना चाहिए. वाणिज्यकर आयुक्त अमीत कुमार ने कहा कि बेहतर प्रबंधन एवं पारदर्शी तरीके से राजस्व संग्रहण को प्रभावी बनाया गया है. अतिथियों का स्वागत अपर आयुक्त प्रशासन जीव नारायण मंडल ने किया. उन्होंने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल राज्य कर विभाग की उपलब्धियां गिनायीं.

नया कार्यालय 15 हजार स्क्वायर फीट में


तीन मंजिला बना नया कार्यालय लगभग 15 हजार स्क्वायर फीट में है. यहां आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. एक छत के लिए नीचे अपर आयुक्त प्रशासन (एडिशनल-कमिश्नर), राज्य-कर अपर आयुक्त अपील (एडीशनल-कमिश्नर) एवं राज्य कर संयुक्त आयुक्त (जुऐंट-कमिश्नर-हजारीबाग अंचल) के अधिकारी बैठेंगे. लगभग तीन वर्ष पहले पुराने राज्य-कर कार्यालय कंडम घोषित होने के बाद उसे ध्वस्त किया गया. इसके बाद लगभग 9.90 करोड़ की लागत से नया राज्य कर कार्यालय भवन बनाया गया है. ग्राउंड फ्लोर में राज्यकर अंचल कार्यालय स्थापित किया गया है. अंचल कार्यालय के अधीन हजारीबाग के अलावा चतरा जिला शामिल है. दूसरे तल्ले में अपील एवं तीसरे तल्ले में अपर आयुक्त प्रशासन का कार्यालय बनाया गया है. दोनों कार्यालय के अधीन हजारीबाग के अलावा कोडरमा, गिरिडीह, रामगढ़ एवं बोकारो जिले का कुछ भाग जैसे तेनुघाट व फुसरो शामिल है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में भी है ‘रावण की नगरी’, रामायण काल से अलग कलाकारों का है गांव, इनका झूमर देखने उमड़ती है भीड़

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version