चैथी मोड़ से मौसी बाड़ी बिगहा बाजार तक निकाली जायेगी रथ यात्रा

श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव की तैयारी को लेकर सोमवार को चौपारण के सियरकोनी स्थित मंदिर परिसर में बैठक हुई.

By PRAVEEN | May 26, 2025 9:30 PM
feature

चौपारण. श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव की तैयारी को लेकर सोमवार को चौपारण के सियरकोनी स्थित मंदिर परिसर में बैठक हुई. मौके पर हरिश्चंद्र सिंह ने कहा कि इस बार रथ यात्रा 27 जून को निकाली जायेगी. आयोजक प्रमुख संजय सिंह, अभिषेक सिंह, पूर्व मुखिया बिनोद सिंह और मुनेश्वर गुप्ता ने बताया कि इस बार रथ यात्रा दो दिवसीय होगी. रथयात्रा चैथी मोड़ से मौसी बाड़ी बिगहा बाजार तक जायेगी. भगवान के विश्राम के बाद अगले दिन घुरती रथ यात्रा का आयोजन किया जायेगा. बैठक में प्रबंधन से जुड़े बीरभद्र प्रभु, मुखिया अनिल सिंह, बीरेंद्र रजक, राजदेव यादव, राकेश पांडेय, रमेश ठाकुर, सुधीर कौशल, गुरुदेव गुप्ता, प्रदीप सिंह, आशीष सिंह, संतोष भुइंया, राजेंद्र चंद्रवंशी, शिवकुमार सिंह, सतेंद्र सिंह, शशि शेखर, विकास यादव, गोपाल विश्वकर्मा, सुरेश साव, मिशन सिंह, संजय चंद्रवंशी, रामसेवक यादव, रक्षपाल दांगी, विक्रम सिंह, अमित सिंह, अरविंद मेहता, प्रशांत कुमार समेत कई लोग शामिल थे.

सड़कों पर जल जमाव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा

बड़कागांव. प्रखंड के विभिन्न गली-मोहल्ले में बारिश के कारण सड़कों पर जल जमाव हो गया है. इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. क्षेत्र में संक्रमित मलेरिया बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गयी. बड़कागांव मुख्य चौक स्थित टैक्सी ठहराव के पास, रेंज ऑफिस के पास, बसरिया मोहल्ला, ठाकुर मोहल्ला, भुइयां टोली, पकरी बरवाडीह के रोहिणियां टोला, तेलियातरी, सिरमा के बुढ़वा महादेव रोड, नौवां टांड़ के सड़कों में जल जमाव कई दिनों से है. इन गांवों एवं मोहल्ले में नाली नहीं होने के कारण बरसात का पानी सड़कों में जमा हो जाता है. जिप सदस्य यासमीन निशा, मो इब्राहिम, मुखिया मो तकरीम उल्लाह खान, प्रभु महतो, विमला देवी व राजकुमार साहू ने जिला प्रशासन से डीएमएफटी फंड से सड़क और नाली का निर्माण कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version