31 मार्च तक ई-केवाइसी करा लें राशन कार्डधारी : बीडीओ

जनवितरण प्रणाली के दुकानदार 21 से 27 मार्च तक डोर टू डोर जन संपर्क अभियान चलायेंगे.

By UMAKANT | March 20, 2025 5:38 PM
an image

कटकमसांडी. राशनकार्ड धारियों के लिए ई-केवाइसी करने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक निर्धारित है. इसके लिये जनवितरण प्रणाली के दुकानदार 21 से 27 मार्च तक डोर टू डोर जन संपर्क अभियान चलायेंगे. इस मामले को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष भवन में जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के लिए कार्यशाला आयोजित की गयी. कटकमदाग बीडीओ शिव बालक प्रसाद ने कहा कि ई-केवाइसी कराना प्रत्येक राशनकार्ड धारियों के लिए जरूरी है. इसके लिये 31 मार्च तक का समय निर्धारित किया गया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संदीप तिर्की ने कहा कि ई-केवाइसी में कटकमदाग प्रखंड का प्रदर्शन बेहतर है. कार्यशाला में जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार राणा, महेश प्रसाद, अशोक गुप्ता, अयोध्या सिंह, सत्येंद्र सिंह, कृष्ण कुमार गोप, कृष्ण कुमार यादव, संजय राम, अख्तर हुसैन, सुरेश राम, दशरथ सिंह सहित कई महिला मंडल के दुकानदार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version