कटकमसांडी. राशनकार्ड धारियों के लिए ई-केवाइसी करने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक निर्धारित है. इसके लिये जनवितरण प्रणाली के दुकानदार 21 से 27 मार्च तक डोर टू डोर जन संपर्क अभियान चलायेंगे. इस मामले को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष भवन में जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के लिए कार्यशाला आयोजित की गयी. कटकमदाग बीडीओ शिव बालक प्रसाद ने कहा कि ई-केवाइसी कराना प्रत्येक राशनकार्ड धारियों के लिए जरूरी है. इसके लिये 31 मार्च तक का समय निर्धारित किया गया है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संदीप तिर्की ने कहा कि ई-केवाइसी में कटकमदाग प्रखंड का प्रदर्शन बेहतर है. कार्यशाला में जनवितरण प्रणाली दुकानदार संघ के प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार राणा, महेश प्रसाद, अशोक गुप्ता, अयोध्या सिंह, सत्येंद्र सिंह, कृष्ण कुमार गोप, कृष्ण कुमार यादव, संजय राम, अख्तर हुसैन, सुरेश राम, दशरथ सिंह सहित कई महिला मंडल के दुकानदार शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें