Red Alert: झारखंड के 2 जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. कहा है कि इन दोनों जिलों में गरज के साथ वज्रपात और वर्षा होगी. साथ ही ओलावृष्टि भी होने वाली है. इन दोनों जिलों में अगले 2 से 3 घंटे में तेज हवाएं भी चलेंगी. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान मौसम केंद्र रांची ने जताया है. मौसम विभाग की ओर से गिरिडीह जिले के लिए जारी पहली चेतावनी के बाद से ही बारिश शुरू हो गयी. इसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी.
मौसम विभाग ने कहा- सावधान रहें हजारीबाग और गिरिडीह के लोग
गुरुवार 20 मार्च 2025 को मौसम विभाग ने अपने तात्कालिक मौसम चेतावनी में कहा है कि हजारीबाग और गिरिडीह जिले के कुछ भागों में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, वर्षा और ओलावृष्टि की संभावना है. इसलिए लोगों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : आदिवासी नायक जयपाल सिंह मुंडा : ऑक्सफोर्ड के स्कॉलर और भारत के संविधान निर्माता, जिन्होंने बदल दिया इतिहास
गिरिडीह में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
मौसम विभाग के अलर्ट जारी करने के कुछ ही देर बाद गिरिडीह जिले में झमाझम बारिश शुरू हो गयी. बारिश ने एक ओर लोगों को गर्मी से राहत दी, तो दूसरी ओर स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों और बाजार के लिए निकलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
घर से न निकलें, खराब मौसम में सुरक्षित जगह पर लें शरण
मौसम विभाग के मौसम पूर्वानुमान विभाग ने लोगों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं. कहा है कि इस मौसम को देखते हुए हजारीबाग और गिरिडीह जिले के लोगों को बेहद सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. अगर घर से बाहर हैं, तो सुरक्षित जगह चले जायें. किसानों से कहा गया है कि अगर खेत पर जाने की तैयारी में हैं, तो मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सुबह से मौसम विभाग ने जारी किये कई अलर्ट
आज यानी गुरुवार 20 मार्च 2025 को सुबह से ही झारखंड का मौसम बदल गया है. मौसम विभाग ने अलग-अलग कई अलर्ट जारी करके 16 जिलों में वर्षा और वज्रपात की चेतावनी दी. धनबाद में रुक-रुककर बारिश हुई. रांची में सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रहीं हैं. इससे मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
इसे भी पढ़ें
20 मार्च को कितने में मिल रहा है 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, आपके यहां क्या है भाव, यहां देखें
Weather Alert: मौसम विभाग ने जारी किये 4 अलर्ट, रांची समेत झारखंड के 16 जिलों में वज्रपात-वर्षा की चेतावनी
Indian Railways News: अप्रैल में मौर्य एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, पूरी लिस्ट यहां देखें
Gas Leak in Jharkhand: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में गैस लीक, 2 छात्रा और रसोईया झुलसी