बरकट्ठा. बरकट्ठा अंचल क्षेत्र में जीटी रोड समेत अन्य मार्गों पर रखी गयी निर्माण सामग्री को हटाने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में बरकट्ठा अंचल अधिकारी श्रवण कुमार झा ने शुक्रवार को नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि बरकट्ठा अंचल अंतर्गत सड़क, राजमार्ग के किनारे बालू, गिट्टी, पत्थर, ईंट आदि अवैध रूप से रख दिया जाता है. इस वजह से आवागमन बाधित होता है और दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. सड़क राजमार्ग के किनारे यदि किसी ने निर्माण सामग्री रखी है, तो उसे 24 घंटे के अंदर हटाना सुनिश्चित करें. अन्यथा विधिवत कार्रवाई की जायेगी. इसमें जो खर्च आयेगा वह संबंधित व्यक्ति से वसूला जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें