अभाविप हजारीबाग नगर इकाई का पुनर्गठन

नगर अध्यक्ष बने रंजन कुमार, साहिल कुमार नगर मंत्री

By SUNIL PRASAD | August 2, 2025 10:10 PM
an image

हजारीबाग. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हजारीबाग नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया. प्रवेश रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में हजारीबाग विभाग प्रमुख प्रो मनोज कुमार, जिला प्रमुख प्रो देवेंद्र कुमार उपस्थित थे. संचालन जिला संयोजक रुद्र राज व विषय प्रवेश विभाग संयोजक बाबूलाल मेहता ने किया. प्रो मनोज कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने अपने स्थापना काल से ही निरंतर छात्र, समाज एवं राष्ट्र हित के मुद्दे को लेकर समाज में एक अलग पहचान बनायी है. कार्यकर्ता न सिर्फ कॉलेज कैंपस में बल्कि हर क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. प्रो देवेंद्र कुमार ने कहा कि कॉलेज कैंपस में छात्रों का एकमात्र भरोसेमंद छात्र संगठन अभाविप है. कभी रक्तदान तो कभी स्वास्थ्य शिविर लगाकर सालों भर कार्य करती रहती है. कार्यक्रम में जिला प्रमुख ने पुरानी इकाई भंग कर नयी इकाई (सत्र 2025-26) की घोषणा की. जिसमें नगर अध्यक्ष रंजन कुमार, नगर उपाध्यक्ष राजीव रंजन, सदानंद कुमार, नगर मंत्री साहिल कुमार, नगर सह मंत्री मनीष कुमार, सिमरन कुमारी, कुणाल कुमार राजपूत, प्रेम कुमार, जिला एसएफएस संयोजक प्रद्युम्न पासवान, नगर एसएफडी संयोजन निशा कुमारी, टिंकू कुमार, जिला सोशल मीडिया संयोजक रामजशय कुमार, नगर सोशल मीडिया संयोजक करण मंडल जिला एसएफएस संयोजक यशवंत राणा, नगर एसएफएस संयोजक पीयूष पासवान, जिला खेलों भारत संयोजक शिबू पासवान, नगर खेलो भारत संयोजक अनुज पासवान, जिला राष्ट्रीय कला मंच संयोजक शशिकांत सुमन, नगर राष्ट्रीय कला मंच संयोजक अनुश्री कुमारी, जिला छात्रावास संयोजक अक्षय मोदी, नगर छात्रावास संयोजक बबलू कुमार, जिला मीडिया प्रेस संयोजक अभिषेक कुमार, जिला शोध कार्य प्रमुख राजकुमार जी, कार्यालय मंत्री बजरंग कुमार, नगर कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार, पंकज मेहता, अनुभव सिन्हा, दीपक पांडेय, मुन कुमारी, रौनक सिंह, विपिन कुमार, मुन्ना मंडल, सदानंद कुमार, अभिषेक कुमार, गौतम कुमार, सोनम कुमारी, कृष कुमार, अमन कुमार, विशेष आमंत्रित सदस्य राजकुमार चौबे, डॉ जीके झा, शत्रुघ्न पांडे, सुभाष कुमार, मानषी प्रिया, रितेश यादव बनाये गये. कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नवलेश सिंह, विभाग संयोजक बाबूलाल मेहता, विभाग संगठन मंत्री विक्रम राठौर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निशांत अग्रवाल, साक्षी सिन्हा, हिमांशु सिंह, विभावि इकाई अध्यक्ष संतोष सिंह, मोंटी मंडल, शेखर शर्मा, विवेक यादव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version