बरही. बरही में दुर्गापूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. गया रोड में सार्वजनिक दुर्गापूजा को लेकर मंगलवार को बैठक हुई. अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता रमेश ठाकुर ने की. बैठक में पूजा कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष उदय प्रसाद केसरी, महासचिव बलराम केसरी, कोषाध्यक्ष बिनोद केसरी, उपाध्यक्ष शिवा निषाद, मुकेश मधेशिया, सुरेंद्र निषाद, सुजीत कुमार, बबलू विश्वकर्मा, सचिव पप्पू प्रसाद केसरी, अभिषेक निषाद, राजू निषाद, शैलेंद्र गुप्ता, राहुल केसरी, मुकेश राणा, जितेंद्र राणा, सहसचिव राजन चंद्रवंशी, हंसराज केसरी, आयुष चंद्रवंशी, दिलीप राणा को बनाया गया. मुख्य संरक्षक विधायक मनोज कुमार यादव बनाये गये. संरक्षक मंडली में रमेश ठाकुर, राजसिंह चौहान, गुरुदेव गुप्ता, रामनंदन सिंह, रामचंद्र प्रसाद, कार्यकारी सदस्य में सुनील निषाद, अशोक निषाद, किशोर निषाद, शंकर केसरी, पप्पू केशरी, बिट्टू चंद्रवंशी, अजय राणा, मोहित केसरी, अंकित केसरी, गुड्डू चंद्रवंशी, पवन मंडल, मंटू मेहता, रवि केसरी, ओमकार, संदीप केसरी, कौशल निषाद, कार्तिक जायसवाल, अनिल चंद्रवंशी, रितिक केसरी, रंजीत मालाकार, महेंद्र निषाद, पंकज सिंह, विनय केसरी, दूरबन चंद्रवंशी, सुरेश राणा, अनिल निषाद, गणेश केसरी को चुना गया.
संबंधित खबर
और खबरें