बुद्ध के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प

बड़कागांव पश्चिमी पंचायत भवन में गौतम बुद्ध की जयंती मनायी गयी. इस दौरान भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पा अर्पित कर उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया.

By PRAVEEN | May 12, 2025 8:56 PM
an image

बड़कागांव. बड़कागांव पश्चिमी पंचायत भवन में गौतम बुद्ध की जयंती मनायी गयी. इस दौरान भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पा अर्पित कर उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया. मौके पर प्रो रामसेवक महतो ने कहा कि जीवन में दुख अनिवार्य है. तृष्णा और इच्छाएं दुख का कारण है. आत्मज्ञान की प्राप्ति ध्यान से होती है. पहले भी भगवान बुद्ध के उपदेशों का पालन दुनिया करती थी और आज भी कर रही है. अधिवक्ता अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि महात्मा बुद्ध सबसे लोकप्रिय आध्यात्मिक गुरु में से एक है. विश्व भर में महात्मा बुद्ध का अपना एक अलग स्थान है. मनोज गुप्ता ने कहा कि महात्मा बुद्ध ने जीवन जीने का नया उद्देश्य दिया. मो इब्राहिम ने कहा कि भगवान बुद्ध के अंदर कोई लोभ लालच नहीं था. उनके मार्ग पर चलने की आवश्यकता है. इस अवसर पर लखेंद्र ठाकुर, राजीव रंजन, असेश्वर राम, रघुनाथ राम, रामेश्वर राम, सोनू इराकी, अरविंद कुशवाहा, बृजलाल साव, राकेश कुमार, मिथिलेश कुमार, शिव शंकर कुमार, उदय मेहता, राजेश कुमार यादव, अमित कुमार, धनु प्रसाद निराला, नागेश्वर शाह, संजय निगम, बिहारी राम, नरेंद्र राम, राजू राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version