हजारीबाग. नगर भवन में गुरुवार को आयोजित स्कूल रूआर 2025 कार्यशाला में कार्यक्रम को सफल बनाने के जिम्मेदार लोगों ने भाग नहीं लिया. इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड साधनसेवी, संकुल साधनसेवी, गैर सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधि व पीआरआई के प्रतिनिधि को भाग लेना था. इसके अलावा पीरामल फांउडेशन, रूम टू रीड, सी थ्री, लीडस के जिला प्रतिनिधि को भी कार्यक्रम में बुलाया गया था. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी जिम्मेदार लोगों को 23 अप्रैल को पत्र भेजा था. इसके बावजूद कार्यशाला में अधिकतर कुर्सियां खाली रहीं. इससे स्कूल रूआर 2025 के सफलता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें