विष्णुगढ़. विष्णुगढ़-बगोदर सीमा स्थित हाइवे के पास रविवार की सुबह 9:30 बजे हुई दुर्घटना में 60 वर्षीय श्याम सुंदर प्रसाद सिंह (खेता डाबर थाना पीरटांड़ जिला गिरिडीह) की मौत हो गयी. वहीं महाराष्ट्र निवासी 21 वर्षीय कृष्ण रवींद्र मेमानी व निवेश महादेव कांटे घायल हो गये. बालेश्वर सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार तीनों लोग एक मालवाहक वाहन से गिरिडीह जा रहे थे. इसी बीच हाइवे के पास पीछे से किसी भारी वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया. विष्णुगढ़ पुलिस ने बताया कि श्याम सुंदर प्रसाद सिंह आर्मी से सेवानिवृत्त हुए थे. सेवानिवृत्ति के बाद वे महाराष्ट्र से मालवाहक वाहन में घरेलू सामान लादकर घर लौट रहे थे. इसी बीच हादसे का शिकार हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें