Road Accident In Hazaribagh: सड़क हादसे में हुई 6 वर्षीय बच्चे की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

विष्णुगढ़ प्रखंड में एक 6 साल के लड़के की सड़क हादसे में मौत हो गई. टेंपो की टक्कर से लड़के की मौत हो गई.

By Kunal Kishore | August 15, 2024 7:52 PM
feature

विष्णुगढ़, विनय पाठक : हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत विष्णुगढ़ गोमिया रोड पर स्थित नवादा के पास गुरुवार को सड़क दुर्घटना में 6 वर्षीय अली राजा पिता नदीम ग्राम नवादा की मौत हो गई. घटना के विरोध में एवं मुआवजे  की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

दो घंटे बाधित रहा आवागमन

विष्णुगढ़ के गोमिया रोड में नाबालिग 6 वर्षीय लड़के की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने 2 घंटे तक सड़क जाम कर दिया. लोग इस दौरान मुआवजे की मांग कर रहे थे. अधिकारियों ने सरकारी नियम के अनुसार सहायता मुहैया कराने की बात कही. स्थानीय पुलिस एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि निजाम अंसारी के पहल पर जाम हटा.

कैसे हुआ हादसा

बताया जाता है कि बनासो की ओर से आ रही थी. इस दौरान लड़का सड़क पार कर रहा था. सड़क पार करने के दौरान लड़के को टेंपो ने टक्कर मार दी. टेंपो चालक के भगाने के क्रम में टेंपो पलट गया. और चालक घटनास्थल से फरार होने में सफल रहा. टेंपो को स्थानीय पुलिस कब्जे में ले ली है. जाम के कारण घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ हो गई थी.

Also Read : हजारीबाग में बड़ा सड़क हादसा, कार ने टोटो सवारी वाहन को मारी टक्कर, 2 की मौत

Also Read : हजारीबाग में सड़क हादसा, टेंपो को मारकर भागने के क्रम में ट्रक पलटा, चालक व उपचालक घायल

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version