Road Accident In Hazaribagh: झारखंड की दनुआ घाटी में बड़ा हादसा, एक की मौत, छह घायल

Road Accident In Hazaribagh: हजारीबाग जिले के चौपारण की दनुआ घाटी में बुधवार को सड़क हादसा हो गया. इसमें एक की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Guru Swarup Mishra | March 19, 2025 4:35 PM
an image

Road Accident In Hazaribagh: चौपारण (हजारीबाग), अजय ठाकुर-झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण की दनुआ घाटी में आज सड़क हादसा हो गया. इसमें एक की मौत हो गयी है, जबकि छह लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को हजारीबाग रेफर कर दिया गया.

धनबाद से औरंगाबाद जा रहे थे कार सवार

एनएच-2 स्थित दनुआ घाटी फिर सड़क हादसे की गवाह बनी. धनबाद से औरंगाबाद जा रही एक कार समेत तीन वाहनों के बीच जोरदार टक्कर में बाइक सवार आशीष कुमार (23 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि कार पर सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने घायलों को अपने वाहन से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. कार पर सवार लोग धनबाद से अपने रिश्तेदार के घर औरंगाबाद जा रहे थे. तभी कार के आगे-आगे चल रहा ट्रक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, वहीं पीछे चल रही कार ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इसी बीच एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त वाहन की चपेट में आ गया. इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार उसका मित्र अभिषेक कुमार (राजपुर, कान्हाचट्टी, चतरा) गंभीर रूप से घायल हो गया.

सड़क हादसे में ये हुए हैं घायल

तरन्नुम परवीन (पति-मो रिजवान, धनबाद), मो फरहद (पिता- मो रिजवान, धनबाद), मो असरफ (पिता-वसीम कुरैशी, धनबाद), सुनील यादव (ट्रक चालक, पिता-रामदास यादव, बोध गया, बिहार), अभिषेक कुमार (पिता-जागेश्वर, राजपुर, चतरा), मनशाद अंसारी (पिता मुस्तफा) का नाम शामिल है. सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: आदिवासी नायक जयपाल सिंह मुंडा : ऑक्सफोर्ड के स्कॉलर और भारत के संविधान निर्माता, जिन्होंने बदल दिया इतिहास

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version