धनबाद से औरंगाबाद जा रहे थे कार सवार
एनएच-2 स्थित दनुआ घाटी फिर सड़क हादसे की गवाह बनी. धनबाद से औरंगाबाद जा रही एक कार समेत तीन वाहनों के बीच जोरदार टक्कर में बाइक सवार आशीष कुमार (23 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि कार पर सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने घायलों को अपने वाहन से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. कार पर सवार लोग धनबाद से अपने रिश्तेदार के घर औरंगाबाद जा रहे थे. तभी कार के आगे-आगे चल रहा ट्रक चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, वहीं पीछे चल रही कार ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इसी बीच एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त वाहन की चपेट में आ गया. इससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार उसका मित्र अभिषेक कुमार (राजपुर, कान्हाचट्टी, चतरा) गंभीर रूप से घायल हो गया.
सड़क हादसे में ये हुए हैं घायल
तरन्नुम परवीन (पति-मो रिजवान, धनबाद), मो फरहद (पिता- मो रिजवान, धनबाद), मो असरफ (पिता-वसीम कुरैशी, धनबाद), सुनील यादव (ट्रक चालक, पिता-रामदास यादव, बोध गया, बिहार), अभिषेक कुमार (पिता-जागेश्वर, राजपुर, चतरा), मनशाद अंसारी (पिता मुस्तफा) का नाम शामिल है. सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: आदिवासी नायक जयपाल सिंह मुंडा : ऑक्सफोर्ड के स्कॉलर और भारत के संविधान निर्माता, जिन्होंने बदल दिया इतिहास