हजारीबाग में सड़क हादसा, अज्ञात स्कॉर्पियो ने दो युवकों को कुचला, मौत

Hazaribagh: हजारीबाग के चरही में एक अज्ञात स्कॉर्पियो दो युवकों को रौंदकर भाग निकला. दोनों युवक बयालीस नंबर रोड निवासी थे, जिनकी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.

By Rupali Das | May 3, 2025 10:53 AM
an image

हजारीबाग, आनंद सोरेन: झारखंड के हजारीबाग (Hazaribagh) जिला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले के चरही थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. अज्ञात वाहन के कुचलने के कारण दोनों युवकों बुरी तरह घायल हो गये थे. घटना चरही थाना क्षेत्र के चरही -घाटो मार्ग के तापीन के बयालीस नंबर चौक की है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 9 :15 बजे दो युवक राजू और करण आपस में बातचीत करते हुए सड़क के किनारे चल रहे थे. लेकिन इसी बीच चरही की ओर से घाटो जा रही एक अज्ञात स्कॉर्पियो ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. अज्ञात स्कॉर्पियो दोनों युवकों को रौंद कर फरार हो गया. घटना में राजू और करण बुरी तरह जख्मी हो गये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम

स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों की गंभीर हालत को देखा और एंबुलेंस बुलाया. पुलिस ने तुरंत घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया. लेकिन अस्पताल जाते वक्त रास्ते में ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया. उनके मौत की खबर मिलते ही लोग आक्रोशित हो गये.

लोगों ने किया सड़क जाम

इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू दिया है. काफी संख्या में पहुंचे लोग व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों की मांग है कि मृतकों को न्याय मिले. साथ ही जल्द से जल्द दोषी को पकड़ा जाए. दोनों मृतक बयालीस नंबर रोड के ही रहने वाले हैं. घटनास्थल पर पहुंची चरही पुलिस दल बल के साथ जाम हटाने की कोशिश कर रही है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच करते हुए कार्रवाई में भी जुट गई है. पुलिस लोगों को आश्वासन दे रही है कि आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें

Video: बंधक सीओ को छुड़ाने गये थे अधिकारी, हो गया बवाल, जमकर चले पत्थर, लाठीचार्ज, कई घायल, वाहन क्षतिग्रस्त

Naxal News: महिला नक्सली सुनीता मुर्मू ने बोकारो में किया सरेंडर, बतायी ये वजह

रांची, हजारीबाग, धनबाद, समेत कई जिलों में आंधी के साथ झमाझम बारिश, दिन में हो गयी रात

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version