चौपारण. प्रखंड में लगातार बारिश से ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें खराब हो गयी है. कुछ सड़कों पर तो पैदल चलने में भी राहगीरों को सावधानी बरतनी पड़ रही है. सड़क में इतने गड्ढे हो चुके हैं कि सड़क का पता ही नहीं चलता. प्रखंड में बेढना मोड़ से बिशनपुर होते हुए दैहर बोंगा सबैया मोड़ तक, झापा के बेलाटांड़ मैदान से नीमा, गुरीकला, भदान होते हुए ब्रजदास केंदुआ तक, नीमा स्कूल के पास से हथिन्दर होते हुए सोहरा तक, बनियाचक से करमा, मुनअम होते हुए चतरा रोड तक, हथिया मोड़ से हथिया गांव होते हुए जामुनचक, सोहरा से दुरागड़ा जाने वाली सड़क का हाल खास्ता हो चुका है. इन सड़कों से रोजाना ग्रामीणों का आवागमन होता है. प्रभावित गांव के लोगों ने सांसद एवं विधायक से सड़क को बनाने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें