आरएसएस ने प्रशिक्षण शिविर के लिए निकाला पथ संचलन

विश्व हिंदू परिषद (धर्म प्रसार) द्वारा हजारीबाग में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शिक्षा वर्ग के शिक्षार्थियों का पथ संचलन बुढ़वा महादेव से बंशीलाल चौक, झंडा चौक व शहर के अन्य क्षेत्रों में रविवार को हुआ.

By PRAVEEN | June 1, 2025 9:01 PM
feature

हजारीबाग. विश्व हिंदू परिषद (धर्म प्रसार) द्वारा हजारीबाग में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शिक्षा वर्ग के शिक्षार्थियों का पथ संचलन बुढ़वा महादेव से बंशीलाल चौक, झंडा चौक व शहर के अन्य क्षेत्रों में रविवार को हुआ. पथ संचलन में आगे-आगे बैंड पार्टी और पीछे आरएसएस के स्वयंसेवक चल रहे थे. यह पथ संचलन प्रथम प्रशिक्षण शिविर को लेकर किया गया. शिविर कुम्हारटोली सरस्वती विद्या मंदिर में नौ जून तक चलेगा. इस शिविर में आरएसएस के बड़े पदाधिकारी के साथ-साथ सह कारवा प्रमोद, कार्यालय प्रमुख आदित्य कुमार, विभाग प्रचारक आशुतोष कुमार सहित कई लोग शामिल होंगे. पथ संचलन का स्वागत कई स्थानों पर किया गया. बंशीलाल चौक में विश्व हिंदू परिषद (धर्म प्रसार) के संरक्षक व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुदेश चंद्रवंशी के नेतृत्व में पुष्प वर्षा की गयी. स्वागत करने वालों में भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष अजीत कुमार चंद्रवंशी, स्वच्छता स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, मालाकार समाज के जिलाध्यक्ष भोला भगत, ओबीसी मोर्चा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राकेश वर्मा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री महेंद्र ठाकुर, भाजपा युवा मोर्चा के शैलेश कुमार चंद्रवंशी, हितेश रंजन, अनिल कुमार साव, वीरेंद्र भगत, अतिशय जैन, विकास कुमार केसरवानी, संजय बिहारी, अमित कुमार जैन व मनोज जैन शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version