रूपेश सोनी ने जीता विभीयू ग्रैंडमास्टर का खिताब

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में छात्रों द्वारा गठित विभीयू नेशन ने आंतरिक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया.

By PRAVEEN | May 21, 2025 11:25 PM
feature

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में छात्रों द्वारा गठित विभीयू नेशन ने आंतरिक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया. इसमें 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. आइएनकेएस सोसाइटी की ओर से खेलते हुए रूपेश सोनी ने विभीयू ग्रैंडमास्टर का खिताब जीत लिया. वेब मंथन सोसाइटी के फरहान दानिश उपविजेता बने. कार्यक्रम की शुरुआत में खुशबू ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया. तमाशा सोसाइटी के गायत्री, गुलशन, आदित्य, अमन एवं संदीप ने कल्पणापुर लघु नाटिका का मंचन किया. कार्यक्रम में पायल वर्मा ने राम स्तुति व अस्मिता ने राजनीतिक कविता प्रस्तुत की. शतरंज प्रतियोगिता में विभिन्न सोसाइटी के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में शतरंज जैसी बौद्धिक खेलों के प्रति कौशल एवं रुचि को बढ़ावा देना था.

अन्नदा कॉलेज में शिक्षकों की पुस्तक विमोचन

हजारीबाग. अन्नदा कॉलेज में बुधवार को पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर कॉलेज के शिक्षकों द्वारा लिखी गयी पुस्तकों का विमोचन कॉलेज के सचिव डॉ सजल मुखर्जी व प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी द्वारा किया गया़ जिन पुस्तकों का विमोचन हुआ उनमें प्रबंधन विभाग की प्राध्यापिका डॉ विनिता कुमारी की पुस्तक ””””डिजिटल मार्केटिंग””””, अर्थशास्त्र विभाग के बर्नांगो बनर्जी की पुस्तक ””””सस्टेनेबल डेवलपमेंट”””” और अंग्रेजी विभाग के डॉ राजीव रंजन की पुस्तक ””””गिरीश कर्नाड ए ड्रामैटिस्ट ऑफ अर्बन सेंसिबिलिटी”””” के नाम शामिल हैं. ये पुस्तकें विनोबा भावे विश्वविद्यालय व अन्य विश्वविद्यालयों के स्नातक और स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रम के आलोक में लिखी गयी हैं, जो विद्यार्थियों के लिए उपयोगी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version